देश

मंदिर के मुख्य द्वार पर खड़े होकर हेड कॉन्स्टेबल ने किया पेशाब, वायरल हुआ VIDEO

रायपुर: जनता की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी ने रायपुर पुलिस की छवि को धूमिल कर दिया है। जब रक्षक ही जानवर बन जाए तो जनता किस पर विश्वास करे। सोशल मीडिया पर रायपुर पुलिस के प्रधान आरक्षक (हेड कॉन्स्टेबल) का नशे में धुत्त होकर मंदिर के सामने पेशाब करने का वीडियो वायरल हो रहा है। शराब के नशे में हेड कॉन्स्टेबल ये भूल गया कि जहां वो पेशाब कर रहा है वो माता का मंदिर है। वीडियो वायरल होने के बाद इस कुकृत्य के बारे में खुलासा हुआ है।

देर रात सरस्वती नगर क्षेत्र में स्थित दुर्गा माता के मंदिर परिसर में रायपुर पुलिस का एक हेड कॉन्स्टेबल परिसर में ही सीढ़ी पर खड़े होकर पेशाब कर रहा था। इस दौरान एक युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि रायपुर पुलिस का जवान मंदिर परिसर की सीढ़ियों पर पेशाब कर रहा है। इसके बाद वीडियो बनता देख पुलिसकर्मी वहां से फरार होता हुआ नजर आ रहा है।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर के आसपास के लोगों ने पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई की है। बताया जा रहा हैं कि मंदिर परिसर में पेशाब करने वाले हेड कॉन्स्टेबल का नाम कुलभूषण सिंह है और वह सरस्वती नगर थाने में पदस्थ है। वहीं, पुलिसकर्मी की इस करतूत से आम जनता में भारी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने की कार्रवाई
घटना का वीडियो सामने आने के बाद रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधान आरक्षक कुलभूषण सिंह को सस्पेंड कर दिया है। फिलहाल अभी तक किसी भी समाजिक दलों का बयान सामने नहीं आया है।

Share:

Next Post

हेट स्‍पीच मामले में अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के खिलाफ बृंदा करात की याचिका पर तीन अक्टूबर को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

Mon Sep 4 , 2023
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) हेट स्‍पीच मामले में (In Hate Speech Case) केंद्रीय मंत्री (Union Minister) अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और भाजपा सांसद (BJP MP) प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) के खिलाफ सीपीआई-एम नेता (CPIM Leader) वृंदा करात की याचिका (Vrinda Karat’s Petition) पर तीन अक्टूबर को (On October 3) सुनवाई करेगा (Will […]