आचंलिक

नि:शुल्क नेत्र शिविर में 209 मरीजों की जांची हेल्थ

  • 55 लोगों को चश्मा बवनाने की सलाह दी गई

गंजबासौदा। सदगुरू विजन सेंटर मील रोड़ पर निशुल्क मोतियाबिंद शिविर का आयोजन स्वर्गीय नारायण सदाशिव पिंगले सेवा संस्थान के सहयोग से मानव अधिकार सुरक्षा एवं स्वास्थ संगठन के म.प्र. प्रभारी डॉ. ए.के. जैन, संगठन के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी गणेशराम रघुवंशी के आतिथ्य में डॉ. राज करण वर्मा द्वारा 209 मरीजों के नेत्र परीक्षण किये गये। जिसमें 67 मरीजों को मोतियाबिंद होने से ऑपरेशन हेतु नेत्र चिकित्साल आंनदपुर भेजा गया। 87 मरीजों को निशुल्क दवाईयों का वितरण किया गया। 55 लोगों को चश्मा बवनाने की सलाह दी गई। उपरोक्त जानकारी समाजसेवी एवं शिविर सहयोगी सुनील बाबू पिंगले ने दी। इस अवसर पर डॉ. एके जैन, गणेशराम रघुवंशी ने सदगुरू सेवा ट्रस्ट आंनदनपुर द्वारा चलाये जा रहे अंधत्व निवारण अभियान की सरहाना की गई।


नेत्र चिकित्सालय की सराहना की
गणेशराम रघुवंशी द्वारा कहा गया कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। पिंगले द्वारा संस्था द्वारा प्रतिवर्ष निशुल्क मोतियांबिद के 49000 ऑपरेशन किये जाते है। इसमें स्व. रणछोर दास महाराज द्वारा स्थापित नेत्र चिकित्सालय की सराहना की गई एवं डॉ. वर्मा द्वारा मरीजों को आंखो की सुरक्षा एवं ऑपरेशन पश्चात रखने वाली सावधानियों को विस्तार से बताया गया। शिविर में सुनिल बाबू पिंगले, दिलीप देशाई, विजय अरोरा, महेन्द्र सिंह सूर्यवंशी आदि समाज सेवियों ने अपना सहयोग प्रदान किया।

Share:

Next Post

फिर फूटी नगरपालिका की घटिया पेयजल पाइप लाइन लोगों के साथ-साथ मंदिर और कब्रिस्तान में आने वाले परेशान

Wed Feb 22 , 2023
सिरोंज। नए बस स्टैंड पर शिव मंदिर और कॉन्वेंट स्कूल के पास नगरपालिका की पेयजल पाइपलाइन फिर फूट गई है जिससे कि रोजाना हजारों लीटर पानी बहकर मंदिर के सामने और पास में स्थित कब्रिस्तान में भरा रहा है। नगर पालिका की यह घटिया पेयजल पाइपलाइन एक जगह से सुधारी जाती है तो दूसरी जगह […]