इंदौर न्यूज़ (Indore News)

स्वास्थ्य विभाग के अब तक 10 अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित

  • शहरभर का स्वास्थ्य सुधार रहे स्वास्थ्यकर्मी, लेकिन विभाग में ही हो रही लापरवाही
  • सैंपल कलेक्शन सेंटर अन्य जगह स्थानांतरित करने की मांग

इंदौर। शहरभर का स्वास्थ्य सुधारने में लगा स्वास्थ्य विभाग का अमला अब खुद ही कोरोना संक्रमित होने लगा है। पिछले कुछ दिनों में 10 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं, जिससे वहां काम करने वाले अन्य लोग भी भयभीत हैं। कर्मचारियों ने यहां से सैंपल कलेक्शन सेंटर अन्य कहीं स्थानांतरित करने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार एमटीएच कंपाउंड स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, अन्य अधिकारी, कर्मचारी अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इससे यहां कार्य करने वाले अन्य कर्मचारी भयभीत हैं। यहां दिनभर सैकड़ों लोगों का आना-जाना रहता है, लेकिन न तो थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था है और न ही यहां आने वाले लोगों को सेनिटाइज करने की व्यवस्था। यहां कोई भी बेधडक़ घुस आता है।
सीएमओ व सीएस कार्यालय एक ही पुराने भवन से संचालित हो रहे हैं, जिनमें निरंतर आम नागरिकों का आना-जाना बना रहता है। वहीं कोरोना से जुड़ी सामग्री का वितरण, रिपोर्ट कलेक्शन, कोरोना बीमारी पुष्टि हेतु सैंपल कलेक्शन का सेंटर भी यहीं से संचालित किया जा रहा है। मप्र कर्मचारी कांग्रेस संगठन के जिला अध्यक्ष महेश गोठवाल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन भी दिया है, जिसमें आग्रह किया है कि समस्त कर्मचारी, अधिकारियों एवं कार्यालय में आने वाले लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु थर्मल गन से टेम्प्रेचर मापा जाए एवं हाथों को सेनिटाइज किया जाए। साथ ही सीएमओ कार्यालय भवन में ही स्थित सैंपल कलेक्शन सेंटर समीपस्थ किसी अस्पताल में शिफ्ट करें, ताकि अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं बाहरी आगंतुकों का कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके।

Share:

Next Post

एरोड्रम इलाके में बिगड़ी हालत...27 पॉजिटिव मिले

Thu Sep 10 , 2020
 इंदौर। एरोड्रम क्षेत्र में 27 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। जिन कालोनियों में संक्रमित मरीज आए हैं, उनमें कालानी नगर, उद्योग नगर, अंबिकापुरी, संगम नगर, द्वारकाधीश कॉलोनी, शुभम पैलेस, महावीर कृपा एवेन्यू एवं सोमानी नगर आदि हैं। इसके अलावा मल्हारगंज इलाके में 4, सदर बाजार में 3 व गांधीनगर में 4 संक्रमित मरीज मिले हैं। एसडीएम […]