उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

ठंड के साथ बढ़ रहे दिल के मरीज, जिला अस्पताल में 50 भर्ती

  • जनवरी तक रोगियों की संख्या चार गुना तक बढ़ जाएगी-तेज ठंड में सावधानी बरतना जरुरी

उज्जैन। ठंड शुरू होने के साथ हृदय की बीमारी लोगों को परेशान करने लगी है। जिला अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों दिल की बीमारी के मरीज ज्यादा पहुँच रहे हैं। सीने में दर्द की शिकायत पर करीब 50 लोगों को चिकित्सकों ने भर्ती किया है। जिला अस्पताल के डॉ. जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शहर में ठंड बढऩे के साथ ही हार्ट अटैक के मामले भी बढऩे लगे हैं। हालात यह है कि पिछले एक सप्ताह में हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या 40 से 50 हो चुकी है जो जनवरी तक बढ़कर चार गुना हो जाएँगे।


डॉक्टर बताते है कि सामान्य दिनों में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में हार्ट अटैक के औसतन दो मरीज ही पहुंचते थे। उल्लेखनीय है कि ठंड के मौसम में हृदयघात की घटनाएँ बढ़ जाती हैं। यही कारण है कि प्रायवेट और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में रोजाना बड़ी संख्या में दिल के मरीज पहुँचने लगे हैं। हालांकि ठंड के कारण अकेले हार्ट अटैक का ही नहीं बल्कि गले में संक्रमण, फ्लू, अस्थमा व लकवा का खतरा भी बढ़ता है। फिलहाल हार्ट अटैक व लकवा के मामले बढऩे लगे हैं। सर्दी, खाँसी जुकाम इस मौसम की सामान्य समस्या है। डॉ. शर्मा का कहना है कि इन दिनों सुबह-शाम की सैर से बचना चाहिए। बच्चे, बुजुर्ग, मधुमेह, ब्लड प्रेशर व हृदय की बीमारियों से पीडि़त मरीजों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Share:

Next Post

महिदपुर नगर में गुरुनानक देव के जन्म पर प्रकाश पर्व मनाया

Thu Nov 30 , 2023
पंज प्यारों की अगुवाई में गुरु पर्व के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन निकला महिदपुर। गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में महिदपुर नगर में कीर्तन निकाला गया। गुरु सिंह सभा प्रधान सतपाल सिंह गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर कीर्तन में घोड़ा बग्गी, बैंड, ढोल आदि मौजूद रहे। नगर कीर्तन में बड़ी […]