विदेश

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जोरदार बम धमाका, 30 से ज्यादा लोगों की मौत, 50 घायल

खैबर पख्तूनख्वा: पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर इलाके (Bajaur area of Khyber Pakhtunkhwa) में जमीयत-उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) की बैठक में जमदस्त धमाका हुआ है. इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. बताया गया है कि 30 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए. ये विस्फोट JUI-F के कार्यकर्ता सम्मेलन (JUI-F workers convention) को निशाना बनाकर किया गया है. विस्फोाट दुबई मोड़ के पास हुआ. पुलिस और बचाव कर्मियों की टीमें मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की है. वहीं, पुलिस ने सबूत इकट्ठा करना शुरू कर दिए हैं.

डीआइजी मालाकंद का कहना है कि विस्फोट कैसे हुआ है इस बार में अभी फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है. जानकारी जुटाई जा रही है. तस्वीरों में देखा गया है घटनास्थल पर कई एंबुलेंस पहुंची हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. एक-एक कर घायलों को बाहर निकाला गया है. कहा जा रहा है कि धमाका इतना जबरदस्त था कि जिसकी आवाज दो किलोमीटर तक सुनी गई है.


इस बीच, पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि बाजौर में जेयूआई-एफ सम्मेलन में विस्फोट की खबरें “चिंताजनक” हैं और उन्होंने लोगों की सुरक्षा के लिए दुआ की. जेयूआई-एफ नेता हाफिज हमदुल्ला ने कहा कि उन्हें भी आज सम्मेलन में शामिल होना था, लेकिन कुछ व्यक्तिगत कारणों के चलते बैठक में शामिल नहीं हो पाए.

उन्होंने कहा, ‘मुझे जो रिपोर्ट मिली है, उसके अनुसार 12 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है और एक दर्जन से अधिक घायल बताए जा रहे हैं हैं. मैं विस्फोट की कड़ी निंदा करता हूं और इसके पीछे के लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि यह जिहाद नहीं बल्कि आतंकवाद है.’ उन्होंने कहा कि आज की घटना मानवता और बाजौर पर हमला है. उन्होंने मांग की कि विस्फोट की जांच की जानी चाहिए. उनका कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब जेयूआई-एफ को निशाना बनाया गया. ऐसा पहले भी हो चुका है. हमारे कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है. हमने इस पर संसद में आवाज उठाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Share:

Next Post

मन की बात कार्यक्रम में PM मोदी ने की MP के इस गांव की तारीफ, बताया मिनी ब्राजील

Sun Jul 30 , 2023
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले (Shahdol district of Madhya Pradesh) का एक गांव मिनी ब्राजील के नाम से पहचाना जा रहा (Known as Mini Brazil) है। दरअसल यह फुटबाल की नर्सरी (football nursery) बन गया है। इसके आसपास फुटबाल की सैकड़ों क्लब (hundreds of football clubs) बन गए है। जहां से स्टेट और नेशनल […]