कल भी सुबह हल्की बारिश के बाद दिनभर छाए रहे बादल, लेकिन बरसे नहीं
इंदौर। शहर (Indore) में पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश (Light Rain) का दौर जारी है। आज भी सुबह से रिमझिम बारिश (drizzling rain) हो रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार शाम तक तेज बारिश (Heavy rain) की संभावना है। बारिश के कारण तापमान (Temperature) में गिरावट भी बनी हुई है।
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह से आज सुबह 8.30 बजे के बीच कुल 2.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही 1 जून से बारिश का कुल आंकड़ा 32.9 मिमी (1.3 इंच) पर पहुंच चुका हैं। कल दिन का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा जो सामान्य से 1 डिग्री कम था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी रही। हवाओं की अधिकतम रफ्तार 41 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम केंद्र के मुताबिक कल पूरे जिले में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई, सबसे ज्यादा देपालपुर में 8.5 मिलीमीटर दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मध्यप्रदेश के आसपास 3 मजबूत सिस्टम सक्रिय हैं, जिसके कारण पूरे प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी हुई है। कई स्थानों पर भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति भी बन रही है। हालांकि इंदौर अब तक अच्छी बारिश के इंतजार में ही है।