img-fluid

इंदौर में सुबह से रिमझिम का दौर शाम तक तेज बारिश की उम्मीद

June 22, 2025

कल भी सुबह हल्की बारिश के बाद दिनभर छाए रहे बादल, लेकिन बरसे नहीं

इंदौर। शहर (Indore) में पिछले कुछ दिनों से हल्की बारिश (Light Rain) का दौर जारी है। आज भी सुबह से रिमझिम बारिश (drizzling rain) हो रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार शाम तक तेज बारिश (Heavy rain) की संभावना है। बारिश के कारण तापमान (Temperature) में गिरावट भी बनी हुई है।



विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह से आज सुबह 8.30 बजे के बीच कुल 2.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही 1 जून से बारिश का कुल आंकड़ा 32.9 मिमी (1.3 इंच) पर पहुंच चुका हैं। कल दिन का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रहा जो सामान्य से 1 डिग्री कम था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी रही। हवाओं की अधिकतम रफ्तार 41 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम केंद्र के मुताबिक कल पूरे जिले में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई, सबसे ज्यादा देपालपुर में 8.5 मिलीमीटर दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि मध्यप्रदेश के आसपास 3 मजबूत सिस्टम सक्रिय हैं, जिसके कारण पूरे प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी हुई है। कई स्थानों पर भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति भी बन रही है। हालांकि इंदौर अब तक अच्छी बारिश के इंतजार में ही है।

Share:

  • एक बार में लगी दीं 51 पुश-अप्स, तमिलनाडु के 73 वर्षीय राज्यपाल की फिटनेस देख सभी हैरान

    Sun Jun 22 , 2025
    नई दिल्ली । तमिलनाडु(Tamil Nadu) के राज्यपाल आरएन रवि (Governor RN Ravi)ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day)के अवसर पर अपनी शारीरिक फिटनेस और एनर्जी से सभी को आश्चर्यचकित(surprised) कर दिया। शनिवार सुबह मदुरै के वेलम्माल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन में आयोजित एक भव्य योग समारोह में, 73 वर्षीय राज्यपाल ने न केवल योग सत्र का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved