इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर भारी वाहनों का होगा डायवर्सन

इंदौर (Indore)। थाना मण्डी (Thana Mandi) अंतर्गत ग्राम चितावलिया (Village Chitavlia) हेतु स्थित कुबेरेश्वर धाम सीहोर (Kubereshwar Dham Sehore) में “गुरुपूर्णिमा महोत्सव” के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। गुरुपूर्णिमा महोत्सव (Guru Purnima Festival) के दौरान सुचारू यातायात संचालन एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनाये रखने हेतु भारी वाहनों को निम्न डायवर्सन मार्ग से निकाला जाएगा। भोपाल से इंदौर, जाने वाले भारी वाहन ब्यावरा होते हुए इंदौर जाएंगे। इंदौर से भोपाल, जाने वाले भारी वाहन ब्यावरा होते हुए भोपाल जाएंगे।


कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान में गुरुपूर्णिमा महोत्सव के आयोजन को लेकर समिति के द्वारा भव्य रूप से तैयारियां की गई हैं। वहीं, समिति और प्रशासनिक स्तर पर ट्रैफिक व्यवस्था, मजबूत बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट, सांकेतिक निशान, वाहन पार्किंग, कंट्रोल रूम, पेयजल और मंदिर परिसर में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था की है। करीब 40 एकड़ के मंदिर परिसर में दो भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है। शनिवार से आरंभ होने वाले इस आस्था के महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन आएंगे और गुरुदीक्षा प्राप्त करेंगे। शनिवार सुबह नौ बजे से भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा तीन दिवसीय भव्य गुरु पूर्णिमा का गुरु दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें सुबह नौ बजे से बारह बजे तक आयोजन किया जाएगा। उसके उपरांत दूसरे पंडाल में दोपहर एक बजे से प्रवचन का आयोजन किया जाएगा।

Share:

Next Post

मानसून ने पूरे देश में दी दस्तक, सामान्य से 6 दिन पहले पूरे देश को किया कवर

Sun Jul 2 , 2023
नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिमी मॉनसून (Southwest Monsoon) का असर पूरे देश में दिखने लगा है. मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक 2 जुलाई तक भारत के हर एक हिस्से को मॉनसून ने कवर कर लिया है. इससे पहले साल 2001 और 2022 में भी मॉनसून ने इसी तारीख (same date) को पूरे में देश दस्तक […]