देश मनोरंजन

राम मंदिर में हेमा मालिनी ने की ‘नृत्य सेवा’, दर्शन करने अयोध्या पहुंची थीं भाजपा सांसद

अयोध्‍या (Ayodhya) । फिल्म अभिनेत्री (film actress) और अब भाजपा सांसद हेमामालिनी (BJP MP Hema Malini) ने शनिवार को अयोध्या (Ayodhya) के राम मंदिर (Ram Mandir) में ‘नृत्य सेवा’ की। इस दौरान उन्होंने पीले रंग की खास ड्रेस पहन रखी थी। इस मौके पर उनकी ज्वैलरी और मेकअप भी बेहद खास था। परफॉर्मेंस के बाद हेमा मालिनी ने अपनी भावनाएं जाहिर कीं। उन्होंने कहा कि मैं और हम सब बेहद खुशनसीब हैं कि हमने प्राण प्रतिष्ठा समारोह देखा। पूरा देश बहुत खुश है। हेमा मालिनी ने कहा कि मैं मंदिर के सभी सदस्यों का धन्यवाद अदा करना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे मंदिर प्रांगण में ‘नृत्य सेवा’ का मौका दिया।


इससे पहले शुक्रवार को हेमा राम मंदिर पहुंचीं। पूजा-पाठ के बाद उन्होंने कहा कि हमें काफी अच्छा दर्शन मिला। हेमा मालिनी ने कहा कि यहां पर सारे इंतजाम काफी अच्छे हैं। मंदिर के चलते यहां पर लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। गौरतलब है राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को हुआ था। इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई थी। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा था कि 500 साल के संघर्ष के बाद यह मौका पूरी मानवता के लिए बेहद खास है।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से देश और दुनिया के भक्त बड़ी संख्या में राम मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। शुरुआत के कुछ दिन तो आलम यह रहा कि खुद सीएम योगी को निरीक्षण के लिए मैदान में उतरना पड़ा। इसके अलावा राम मंदिर में चढ़ावा भी खूब चढ़ रहा है। रामलला के दर्शन के लिए अलग-अलग क्षेत्रों की हस्तियां भी पहुंच रही हैं। बीते दिनों बिग बी अमिताभ बच्चन ने दोबारा अयोध्या पहुंचकर राम के दर्शन किए थे।

Share:

Next Post

UP: न्याय यात्रा से सियासी माहौल बनाने का प्रयास, इन सीटों पर दिलचस्पी दिखा रही कांग्रेस

Sun Feb 18 , 2024
लखनऊ (Lucknow)। कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में निकल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyaya Yatra) के जरिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी सियासी माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बुंदेलखंड के बजाय पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) में न्याय यात्रा ले जाने […]