टेक्‍नोलॉजी

iQoo 9 Pro की ये है खास विशेषताएं, 2K 3D कर्व्ड डिस्प्ले और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ बहुत कुछ है जो इसे बनाता है विशेष


नई दिल्ली । iQOO 9 सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 9 Pro है जोकि 23 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। इसी दिन iQOO 9 और iQOO 9 SE स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। iQOO 9 Pro सीरीज का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। जबकि iQOO 9 SE सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा।

iQOO 9 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
iQOO 9 सीरीज के स्मार्टफोन को खासतौर पर परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। iQOO 9 Pro स्मार्टफोन 6.7 इंच E5 एमोलेड 2K 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन 3D अल्ट्रासोनिक लॉर्ज फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है। iQOO 9 Pro स्मार्टफोन में 1500 nits का पीक ब्राइटनेस सपोर्ट दिया जाएगा।



iQOO 9 का कैमरा
iQOO 9 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 50MP GN5 गिंबल कैमरा सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। इसका लेंस ब्रीद टेकिंग मोशन और अल्टीमेट नाइट शूट सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा, जो 150 फिशआई सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा 16 टेलिफोटो लेंस और पोर्टेट सपोर्ट दिया जा सकता है। प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 मौजूद रहेगा।

iQOO 9 की बैटरी
iQOO 9 Pro स्मार्टफोन 4700mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगा। जो 120W FlashCharge और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में इनहैंस LPDDR5 और इनहैंस UFS 3.1 सपोर्ट दिया गया है। फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर और 4D Game वाइब्रेशन दिया जाएगा।

 

 

Share:

Next Post

Delhi में अब भी बना हुआ है ठंड का तेज असर, हवा चलने से हो रहा प्रदूषण के स्तर में सुधार

Mon Feb 21 , 2022
नई दिल्‍ली । देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सोमवार सुबह एक्यूआई मध्यम श्रेणी में (Pollution Level Improve) 149 दर्ज किया गया. वही राजधानी में रविवार को मौसम (Delhi Weather) खुशनुमा रहा और न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार सुबह साढ़े आठ बजे ह्यूमिडिटी […]