इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इधर नए वैरिएंट का खतरा, उधर 4 लाख इंदौरियों ने अब तक नहीं लगवाया वैक्सीन का दूसरा डोज

  • प्रशासन द्वारा तय की अंतिम तारीख में सिर्फ 2 दिन बाकी
  • जिला प्रशासन अब दुकानों-मकानों में अचानक छापे मार कर करेगा सख्त कार्रवाई
  • जिन्होंने दूसरा डोज लगवा लिया वह सभी प्रमाण साथ में रखें , परेशानी से बचें

इंदौर। जिला प्रशासन ने इस माह की शुरुआत में ही सबको सख्त चेतावनी दी थी कि सभी नागरिक हर हाल में 30 नवम्बर तक वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा लें, वरना उन्हें कई तरह की सख्ती के सामना करना पड़ेगा। प्रशासन द्वारा तय की गई अंतिम तारीख खत्म होने में सिर्फ दो दिन बाकी है । मगर शहर सहित जिले में अभी भी लगभग 3 लाख 90 हजार लोग ऐसे हैं, जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लगवाया है।

जिन्होंने अब तक दूसरा डोज नहीं लगाया है, ऐसे लोगो को सबक सिखाने के लिए प्रशासन की कई टीमें अब मोर्चा सम्हालेंगी । कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रान मिलने व उसके तेजी से फैलने की खबरों के कारण अब प्रशासन वैक्सीन का दूसरा डोज शत प्रतिशत लगाने औऱ कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करवाने के लिए पूरा जोर लगाएगा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है, नए वैरिएंट ओमीक्रान से डरने की जरूरत नहीं है। सिर्फ हमें ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। 30 नबम्बर के बाद जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई टीमें अब अचानक दुकान ,शॉपिंग – मॉल, ऑफिस, फैक्ट्री , व्यावसायिक संस्थान, शो रूम, सिटी बस स्टॉप जैसी जगहों पर छापा मारते हुए दूसरा डोज लगवाने का प्रमाण दिखाने को कहेंगी , जो प्रमाण नहीं दे पाएंगे, उनके खिलाफ सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी । दूसरा डोज नही लगवाने वालों को जिला प्रशासन अब कतई नहीं बख्शेगा। कुल मिलाकर जिन्होंने दूसरा डोज नही लगवाया है, उन्हें परेशानियों से बचने के लिए उनके पास अभी भी 2 दिन का समय है। वरना प्रतिबंधात्मक की कड़ी कार्रवाई के परिणाम उन्हें तो भुगतने होंगे, साथ में यह परेशानी उन्हें भी उठाना पड़ेगी, जिनके यहां वो काम करते हैें।

नए वैरिएंट से डरे नहीं…सुरक्षित रहें
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान से डरने या डर का माहौल बनाने की जरूरत नही है । बस वायरस सम्बन्धित सावधानी और सुरक्षा के लिए तय की गई गाइड लाइन का स्वअनुशासन यानी अपने आप सख्ती से पालन करें। शहर सहित जिले में अभी भी लगभग 4 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लगवाया है। हमें ऐसे लोगों को समझाना चाहिए। वह जल्दी से जल्दी दूसरा डोज लगवा लें। यदि फिर भी दूसरा डोज नहीं लगवाते हैं तो उनसे तब तक दूरी बना लीजिए, जब तक वह बात नहीं मानते।                                                                                                                                                                                            डाक्टर बीएस सैत्या
जिला स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी

तत्काल दूसरा डोज लगवाएं
कोरोना के नए वैरिएंट से डरने की बजाय हम जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी ईमानदारी से निभायें । कोरोना की गाइड लाइन का सख्ती से खुद भी पालन करें औऱ दूसरों से भी कराएं। अस्पतालों में मेडिकल बेडस सहित पर्याप्त संसाधन है। अब हम ऑक्सीजन के मामले में सम्पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर बन चुके है ं। जनता जागरूक हो तो हम हर बीमारी हर महामारी से जंग जीत सकते हैं। 30 नवम्बर तक जो जिला प्रशासन ने तारीख तय की है, उसके पहले दूसरा डोज हर हालत में लगवा लें।
सजंय दीक्षित,
डीन मेडिकल कॉलेज इंदौर

नए निर्देशों का पालन करेंगे
तीसरी लहर हो या नया वैरिएंट हो, उससे निपटने के लिए सारे मेडिकल संसाधन स्टाफ सहित हम सब तैयार हैं। आने वाले दिनों में नए वैरिएंट को लेकर सरकार की तरफ से जो गाइड लाइन नए दिशा निर्देश मिलेंगे, हम उस हिसाब से औऱ तैयारी करेंगे। नए वैरिएंट से डरने या दूसरों को डराने की बजाय हम उन पर नजर रखें, जिन्होंने दूसरा डोज नहीं लगवाया है, उन्हें समझाएं कि यदि खुद से परिजनों से प्यार है तो वैक्सीन का दूसरा डोज तत्काल लगवाएं। एक सच्चे राष्ट्रवादी नागरिक का फर्ज निभायें।
डाक्टर सुमित शुक्ला
अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल इंदौर

हर खतरे से निपटने को तैयार
कोरोना की पिछली दो लहरों में लाखों कोरोना संक्रमितों का शहर में इलाज हुआ है औऱ इस दौरान आक्सीजन से लेकर दवाइयों तक की व्यवस्था की गई। इसके अलावा ब्लैक फंगस सम्बन्धित मरीजो ंका हमने सबसे ज्यादा इलाज किया है, जो कि सारे प्रदेश में रिकार्ड है। फिर भी कोई समस्या आती है तो हम हर स्थिति परिस्थिति का मुकाबला करने में सक्षम हैं। बस जनता को चाहिए कि वह कोरोना गाइड लाइन का सख्ती पालन करें, दूसरा डोज जिन्होंने नहीं लगवाया उनका बायकॉट करें।
डाक्टर परमेंद्र सिंह ठाकुर
एमवाय अधीक्षक इंदौर

Share:

Next Post

Xiaomi जल्‍द लेकर आ रही ये धांसू फोन, फीचर्स का मिलेंगा भंडार, आप भी देख लें खासियत

Sun Nov 28 , 2021
नई दिल्ली. स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi अगले महीने तक अपने नये स्मार्टफोन की सीरीज, Xiaomi 12 Series को लॉन्च कर सकती है. इस सीरीज में कई सारे वेरिएंट्स लॉन्च हो सकते हैं जिनके बारे में फिलहाल कंपनी की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है. फिर भी, कई सारे टिप्स्टर्स और स्मार्टफोन लिस्टिंग्स के […]