टेक्‍नोलॉजी

Hero जल्‍द लेकर आ रही अपनी ये दमदार बाइक, जानें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

नई दिल्ली । दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero MotoCorp जल्‍द ही अपनी नई धांसू बाइक लॉन्‍च करने वाली है। कंपनी ने अपनी अपकमिंग बाइक Xpulse 200T 4V का आधिकारिक टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी किया है। नई 2022 Hero Xpulse 200T 4V के जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है और यह अपने मैकेनिकल डिटेल्स को Xpulse 200 4V के साथ साझा करेगा। अपग्रेडेड इंजन के साथ, अपडेटेड Xpulse 200T में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए कलर स्कीम भी मिलने की संभावना है।

क्या है खास
आनेवाली Hero Xpulse 200T 4V को हाल ही में एक टीवी कमर्शियल की शूटिंग के दौरान भारत में देखा गया था। खास बात यह थी कि यह ढंकी हुई भी नहीं थी। इसकी लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि मोटरसाइकिल में फोर्क कवर गेटर्स, हेडलैम्प के ऊपर एक नया वाइजर, नई पेंट स्कीम, और बहुत कुछ शामिल हैं। हालांकि, इस टूरिंग मोटरसाइकिल के लिए सबसे बड़ा अपडेट इसका पावरट्रेन होगा।


इंजन और फीचर्स
नई Hero Xpulse 200T 4V में 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, 4-वाल्व इंजन मिलेगा। यह इंजन 18.9 bhp और 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। फीचर्स की बात करें तो, Xpulse 200T 4V में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ ब्लूटूथ-पावर्ड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल सकता है।

ब्रेकिंग, सस्पेंशन
मोटरसाइकिल के हार्डवेयर डिटेल्स में कोई बदलाव नहीं होंगे। सस्पेंशन के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनो-शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा। ब्रेकिंग के लिए, मोटरसाइकिल में सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक होंगे।

कितनी होगी कीमत
Hero Xpulse 200T की इस समय एक्स-शोरूम कीमत 1.24 लाख रुपये है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि आनेवाली 4V मॉडल की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

Share:

Next Post

महंगाई और मंदी का डर नहीं, भारत में बिका 381 टन सोना; जमकर लिए लोन

Fri Nov 4 , 2022
मुंबई: एक और जहां यूरोप और यूएस में लोगों को बढ़ती महंगाई और मंदी का डर सता रहा है. वहीं, भारत में लोग इससे बिल्कुल चिंतित नहीं है. दिवाली पर त्योहारी सीजन में सेल्स और डिमांड के आंकड़ों से इसका पता चला है. इस सीजन में गोल्ड की जबरदस्त डिमांड देखने को मिली और इसने […]