टेक्‍नोलॉजी

Hero ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 लॉन्च किया, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: देश में तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) की डिमांड के बीच आज शुक्रवार को हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपना पहला ई-स्कूटर Vida V1 लॉन्च कर दिया. Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट V1 Plus और V1 Pro में उपलब्ध होगा. इसमें प्लस वैरिएंट के लिए 143 किमी और प्रो मॉडल के लिए 165 किमी की ज्वाइंट रेंज के साथ डुअल रिमूएवल बैटरी मिलती है.

कंपनी ने कहा है कि दोनों मॉडल की टॉप स्पीड 80kmph है. वी1 प्लस 3.4 सेकेंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है जबकि प्रो मॉडल 3.2 सेकेंड में इसे हासिल कर लेता है. जयपुर में इस ई- स्कूटर के लॉन्च के मौके पर कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल ने संवाददाताओं से कहा कि हम इस प्रोडक्ट को पहले ही लॉन्च करना चाहते थे लेकिन हम इसे बेहतर बना कर लाना चाहते थे.

फीचर की बात करें तो Vida V1 में LED इल्यूमिनेशन, सात इंच का TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले, राइड मोड (इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम) क्रूज कंट्रोल, टू-वे थ्रॉटल, कीलेस कंट्रोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी दिए गए हैं. इसमें स्प्लिट सीट सेटअप, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, सिंगल रियर शॉक और सिंगल डिस्क ब्रेक सेटअप मिलता है. कुल मिलाकर, स्कूटर काफी स्टाइलिश दिख रहा है.


Vida V1 Plus की कीमत 1.45 लाख रुपये रखी गई है, जबकि Vida V1 Pro की कीमत 1.59 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम, दिल्ली, बिना FAME II सब्सिडी) होगी. Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए 16-18 महीनों के बीच लीज विकल्प और बायबैक ऑफर भी दे रही है.

इसे सबसे पहले नई दिल्ली, जयपुर और बैंगलोर में लॉन्च किया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी दिसंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी. हीरो मोटोकॉर्प का नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर, वीडा वी1, ओला एस1 प्रो, एथर 450एक्स जेन3, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब को टक्कर देगा. हालांकि इसकी कीमत दूसरी स्कूटरों की अपेक्षा ग्राहकों को ज्यादा लग सकती है क्योंकि दूसरी कंपनियां सस्ता ई-स्कूटर लाने पर जोर दे रही हैं.

Share:

Next Post

दूसरा धर्म अपनाने वालों को मिलेगा एससी का दर्जा? केंद्र ने बनाया आयोग

Fri Oct 7 , 2022
नई दिल्ली: केंद्र ने पूर्व प्रधान न्यायाधीश के जी बालकृष्णन की अध्यक्षता में एक आयोग गठित किया है. जो उन लोगों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने के मामले का परीक्षण करेगा, जिनका “ऐतिहासिक रूप से” अनुसूचित जाति से संबंध है, लेकिन जिन्होंने राष्ट्रपति के आदेशों में उल्लिखित धर्मों के अलावा किसी अन्य धर्म को […]