देश

एंबुलेंस में भरकर लाई जा रही थी करोड़ों रुपये की हेरोइन, पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार

गुवाहाटी। असम पुलिस ने गुवाहाटी से मंगलवार रात एक एंबुलेंस से 50,000 याबा टैबलेट और 14 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 200 ग्राम हेरोइन सहित बड़ी मात्रा में वर्जित दवाएं जब्त कीं और मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरापी शख्स से कड़ी पूछताछ चल रही है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मिराजौल इस्लाम के रूप में हुई है। वहीं जब्त दवाओं की अनुमानित कीमत करीब 14.10 करोड़ रुपये है।


आंध्र प्रदेश में 140 किलोग्राम गांजा जब्त
आंध्र प्रदेश पुलिस ने एलुरु जिले के पोलासनीपल्ली हाईवे पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कार से 10 लाख रुपये मूल्य का 140 किलोग्राम गांजा जब्त किया। चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Share:

Next Post

एक बार फिर दिखे अतरंगी अवतार में Akshay Kumar, फिल्म 'सेल्फी' की रिलीज डेट तय

Wed Dec 14 , 2022
प्यार ,रोमांस और रहस्य से भरपूर इस फिल्म के जरिये अक्षय और इमरान (Imran) पहली बार स्क्रीन साझा करेंगे। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म ‘सेल्फी’ चर्चा में है। प्यार ,रोमांस और रहस्य से भरपूर इस फिल्म के जरिये अक्षय (Akshay Kumar) और इमरान पहली बार स्क्रीन साझा करेंगे। […]