बड़ी खबर

अमित शाह के दौरे के चलते बिहार में हाई अलर्ट, सुरक्षा के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

पटना (Patna)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं। शाह के दौरे से पहले बिहार में हाई अलर्ट (high alert in bihar) घोषित किया गया है। एडीजी सुरक्षा ने अलर्ट जारी किया है। इसके तहत पटना के अलावे बेतिया और बगहा पुलिस को खास तौर पर सचेत किया गया है। इन जिलों के एसपी समेत आईजी डीआईजी और डिविजनल कमिश्नर को अमित शाह की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

होटल-बस अड्डा-वाहनों की चेकिंग
गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडीजी सुरक्षा की ओर से पत्र जारी किया गया है। जारी पत्र में कहा गया है कि आतंकियों के पास अधिक दूरी तक मार करने वाले स्टिंगर मिसाइल उपलब्ध हो जाने की वजह से वीवीआईपी पर खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए केंद्रीय गृहमंत्री के बिहार आगमन सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए जाएं। इसके तहत शुक्रवार शाम से ही पटना और पश्चिम चंपारण के सभी थाना क्षेत्रों में जांच तेज कर दी गई है। होटल, बस अड्डे, स्टेशन के अलावे वाहनों की जांच सघनता से की जा रही है। सुरक्षा बलों द्वारा संदिग्ध वस्तुओं पर खासतौर से नजर रखी जा रही है।


हेलीपैड पर विशेष तैनाती, झंडा बैनर लगाने पर रोक
एडीजी (सुरक्षा) की तरफ से गृह मंत्री की सुरक्षा को लेकर हेलीपैड के पास एकत्रित व्यक्तियों को नियंत्रित रखने के लिए कहा गया है। इसके लिए हवाई अड्डा और हेलीपैड के चारों तरफ मजबूत बैरिकेडिंग लगाने के साथ साथ मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया गया है। इसके अनुसार पटना और वाल्मीकिनगर में हेलीपैड पर सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। हेलीपैड के पास कोई भी झंडा बैनर लगाने पर रोक लगा दी गई है।

ये अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
गृह मंत्री शनिवार दोपहर 12.10 बजे हेलिकॉप्टर से लौरिया के साहू जैन हाई स्कूल मैदान में उतरेंगे। 12.15 बजे से सभा शुरू होगी। वे 1.52 बजे लौरिया के नंदनगढ़ स्थित बौद्ध स्तूप के लिए निकलेंगे। यहां से किसान भवन में 2.10 से तीन बजे तक पार्टी की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। 3.10 बजे वे साहू जैन हाई स्कूल से पटना के लिए हेलिकॉप्टर से निकल जाएंगे। पटना में बापू सभागार में आयोजित हो रहे स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान-मजदूर समागम में गृह मंत्री 4.10 बजे शामिल होंगे। इसके बाद वे 6.25 बजे पटना सिटी में गुरुद्वारा जाकर मत्था टेकेंगे। वहां से वे 7.25 बजे राजकीय अतिथिशाला जाएंगे। वहां बिहार भाजपा के प्रमुख नेताओं से मुलाकात के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Share:

Next Post

भारत में धूम मचाने जल्‍द आ रही पांच तगड़ी SUVs, जबरदस्‍त फीचर्स से होगी लैस, देखें डिटेल्‍स

Sat Feb 25 , 2023
नई दिल्‍ली(New Delhi) । अगर आप जल्द ही एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि भारत में वाहनों की बिक्री करने वाली तीन कंपनियां जल्द ही पांच एसयूवी को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही हैं। ये एसयूवी […]