इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नए वर्ष में बिजली की सर्वाधिक मांग दर्ज

इन्दौर। नए कैलेंडर वर्ष के 21 दिनों के दौरान मालवा-निमाड़ में मालवा-निमाड़ अंचल में पिछले चौबीस घंटे में बिजली की सर्वाधिक मांग दर्ज की गई है। पिछले चौबीस घंटे के दौरान मालवा निमाड़ में कुल 6730 मैगावाट और इंदौर शहर में 460 मैगावाट बिजली मांग दर्ज हुई। वहीं पिछले 24 घंटों में मालवा और निमाड़ के सभी 15 जिलों में कुल सवा 11 करोड़ 17 लाख बिजली यूनिट की आपूर्ति की गई है। इस तरह जनवरी के 3 सप्ताह में 214 करोड़ बिजली की आपूर्ति की गई है।


मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा इंदौर जिले में 1 करोड़ 70 लाख यूनिट बिजली वितरित हुई। दूसरे नंबर पर धार जिला 1 करोड़ 60 लाख यूनिट तीसरे स्थान पर उज्जैन जिला 1करोड़ 31 लाख यूनिट पर रहा। खरगोन जिला 1 करोड़ 5 लाख यूनिट, देवास जिला एक करोड़ यूनिट, रतलाम 83 लाख यूनिट आपूर्ति वाले जिले रहे। कंपनी क्षेत्र के अन्य जिले 40 से 65 लाख यूनिट बिजली वितरण वाले दर्ज हुए।

Share:

Next Post

21 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

Sun Jan 21 , 2024
1. राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दफ्तर-स्कूल रहेंगे बंद, अस्पतालों का हाफ-डे, नॉनवेज की दुकानों पर भी रहेगा ताला अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम मंदिर (Shri Ram Temple) में प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratistha Ceremony) 22 जनवरी को होगा. इसे लेकर दफ्तरों में जहां छुट्टी का ऐलान (declaration of holiday) किया गया है. वहीं, […]