बड़ी खबर

हिमाचल के कैबिनेट मंत्री रामलाल मार्कण्डे कोरोना संक्रमित, मोदी और राजनाथ से सांझा किया था मंच

शिमला । हिमाचल प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बाद अब तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कण्डे इस महामारी की चपेट में आ गए हैं। मंगलवार की रात रामलाल मार्कण्डे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।

मार्कण्डे ने फेसबुक पर लिखा है कि कोरोना के हल्के लक्षण आने पर उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। चिकित्सकों के परामर्श के बाद वह शिमला में अपने सरकारी आवास में आइसोलेट हैं।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। लाहौल-स्पीति के विधायक होने के नाते रामलाल मार्कण्डे ने गत 3 अक्टूबर को अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मंच सांझा किया था। इस समारोह से शिमला लौटने के बाद मार्कण्डे गृह संगरोध हो गए थे। फिलहाल इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि मार्कंडेय किस कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए थे।

अटल टनल लोकार्पण से ठीक पहले बंजार के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सौरी पॉजिटिव निकले थे। जिस पर विपक्ष खूब बवाल मचा रहा है। बहरहाल रामलाल मार्कण्डे कोरोना से संक्रमित होने वाले हिमाचल कैबिनेट के चौथे मंत्री हैं। उनसे पहले शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि महेंद्र सिंह और सुखराम चौधरी कोरोना से जंग जीत चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 17,762 पहुंच गया है। इनमें से 14,985 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना की रिकवरी रेट 84.36 फीसदी पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अक्टूबर में रिकवरी रेट में 8 फीसदी का उछाल आया है। इस समय राज्य भर में 2,507 एक्टिव मरीज हैं। एक्टिव मामलों में मंडी टाॅप पर है, जहां सर्वाधिक 406 एक्टिव मरीज हैं। शिमला में यह संख्या 362, सोलन में 349, कांगड़ा में 305, कुल्लू में 288, बिलासपुर में 167, सिरमौर में 163, उना में 148, हमीरपुर में 139, चंबा में 84, लाहौल-स्पीति में 79 और किन्नौर में 17 है।

Share:

Next Post

राजनीति में आने से पहले फिल्मों में हाथ आजमा चुके हैं चिराग पासवान, एक्ट्रेस के साथ नाम भी जुड़ा

Wed Oct 14 , 2020
नई दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान राजनीति में आने से पहले फिल्मों में भी हाथ आजमा चुके हैं। इतना ही नहीं कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने वाले चिराग पासवान एक फैशन डिजाइनर भी हैं। अपनी एजुकेशन पूरी करने के दौरान चिराग बॉलीवुड इंडस्ट्री में छाने का सपना देख रहे थे। ऐसे […]