बड़ी खबर

हिमाचल प्रदेश: 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, स्कूली बच्चों सहित 16 लोगों की मौत

कुल्लू । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) में भयानक सड़क हादसा (road accident) हुआ है. कुल्लू में शैंशर से सैंज की तरफ आ रही निजी बस जंगला गांव के पास सड़क से नीचे गिरी. इस हादसे में बच्चों सहित 16 लोगों के मरने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक बस में 35 से 40 लोग सवार थे. हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ. हादसे वाली जगह पर राहत एवं बचाव का काम जारी है.


जानकारी के मुताबिक राहत एवं बचाव कार्य के दौरान छह शवों और तीन घायलों को निकाला गया है. प्रशासन के मुताबिक बस के नीचे काफी लोगों के दबे होने की संभावना है. हादसा जिस जगह हुआ वह बेहद दुर्गम इलाका है. बस बेहद गरही खायी में गिरी है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं. जिलाधिकारी के मुताबिक जब तक राहच बचाव कार्य पूरा नहीं हो जाता तब कर मृतकों की संख्या को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता.

Share:

Next Post

भोपाल में फूटी पाइपलाइन, तालाब बन गई सड़के, लोगों के घरों में घुसा पानी

Mon Jul 4 , 2022
भोपाल। भीषण गर्मी(scorching heat) और पानी की किल्लत के बीच रविवार सुबह राजधानी भोपाल के कोलार तिराहे पर स्थित पाइपलाइन फट (pipeline burst) जाने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बह गया है. पानी का प्रेशर इतना ज्यादा था कि उसकी वजह से सड़क भी टूट गई. पाइपलाइन से पानी इस प्रकार से निकल रहा […]