बड़ी खबर

कर्नाटक सीएम बोम्मई के आश्वासन के बावजूद हिंदू संगठनों का आंदोलन जारी


बेंगलुरू । कर्नाटक (Karnataka) में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (CM Basavraj Bommai) के लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल (Use of Loudspeakers) पर दिशानिर्देश तय करने (Setting Guidelines) के आश्वासन के बावजूद (Despite Assurance) हिंदू संगठनों (Hindu Bodies) का आंदोलन (Agitation) मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी (Continue) है । कार्यकर्ताओं ने अजान के खिलाफ मंदिरों में पूजा-अर्चना जारी रखी।


श्री राम सेना के संस्थापक प्रमोद मुतालिक 11 मई से बेंगलुरु के एक निजी होटल में हिंदू संगठनों की 2 दिवसीय बैठक आयोजित करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक बैठक में 20 से ज्यादा हिंदू संगठन हिस्सा ले रहे हैं। वे मस्जिदों में लाउडस्पीकरों के उपयोग पर कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करेंगे। मुतालिक ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा।

मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा था कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए जल्द ही एक आधिकारिक आदेश जारी करेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में अधिकारियों से बात करेंगे और फोन करेंगे।

बोम्मई ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का आदेश दिया है। सरकार ने इन आदेशों का पालन करने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि दिशानिर्देशों को सौहार्दपूर्ण तरीके से लागू किया जाएगा।”

Share:

Next Post

इन 3 घातक गेंदबाजों को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिलेगा मौका! IPL में मचाया तहलका

Tue May 10 , 2022
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाद टीम इंडिया जून में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज (5 T20 Internationals) खेलेगी. इस सीरीज में कई बड़े खिलाड़ियों को आराम देने की बाद भी कही जा रही है. ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास टीम में जगह बनाने का अच्छा […]