विदेश

कनाडा में फिर हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, खालिस्तानी उग्रवादियों की करतूत

नई दिल्ली (New Delhi)। कनाडा में खालिस्तान समर्थक (khalistan supporters in canada) चरमपंथियों ने एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की है और भारतीय समुदाय के बीच डर पैदा करने के लिए कनाडा-संयुक्त राज्य अमेरिका (Canada-United States) की सीमा पर फ्रेजर नदी के दक्षिण में स्थित सरे शहर के एक मंदिर के मुख्य द्वार पर पोस्टर लगाए हैं।

पोस्टर में हरदीप निज्जर की हत्या पर जनमत संग्रह कराने की बात कही गई है। ‘द आस्ट्रेलिया टुडे’ ने खालिस्तानियों की करतूत का एक वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें दो नकाबपोश खालिस्तान समर्थकों को मंदिर के प्रवेश द्वार पर पोस्टर चिपकाते हुए देखा जा सकता है।


पोस्टर पर लिखा गया है कि 18 जून को हुई हत्याकांड में भारत की भूमिका की जांच पर खालिस्तान समर्थक जनमत संग्रह कराने जा रहे हैं। पोस्टर पर जतिंदर हरदीप सिंह निज्जर की तस्वीर लगाकर उसे शहीद बताया गया है।
बता दें कि 18 जून को कनाडा में खालिस्तान समर्थक उग्रवादी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसे भारत सरकार ने डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया था। हाल ही में भारत सरकार ने 41 आतंकियों की लिस्ट जारी की थी, उसमें हरदीप निज्जर का भी नाम शामिल था।

सरे शहर में ही निज्जर को गोली मारी गई थी। वह कनाडा के सिख संगठन सिख फॉर जस्टिस से जुड़ा हुआ था। निज्जर पंजाब के जालंधर जिले का रहने वाला था। वह पिछले कई सालों से कनाडा में रह रहा था और खालिस्तान आंदोलन को हवा दे रहा था।

Share:

Next Post

भारत को टमाटर निर्यात करने के लिए नेपाल तैयार, लेकिन रखी ये शर्त

Sun Aug 13 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत (India) में टमाटर (Tomato) की आसमान छूती कीमतों को कम करने के लिए नेपाल (Nepal) टमाटर निर्यात (export) करने के लिए तैयार है. हालांकि उसने बाजार तक आसान पहुंच बनाने के लिए जरूरी सुविधाएं मांगी हैं. पड़ोसी देश की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि भारत को बड़ी […]