बड़ी खबर व्‍यापार

हिंदुस्तान कॉपर के मुनाफे में पहली तिमाही में 25 फीसदी का इजाफा

-वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में 57.08 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी (Public Sector Company) हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited) ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (First Quarter of FY 2022-23) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। कंपनी को 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में समेकित शुद्ध लाभ (मुनाफा) 25 फीसदी (Consolidated net profit up 25 per cent) बढ़कर 57.08 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 45.63 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।


हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड ने शनिवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में बताया कि कंपनी का मुनाफा बढ़ने की वजह आय में बढ़ोतरी है। कंपनी को जून तिमाही में मुनाफा 25 फीसदी बढ़कर 57.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 45.63 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इसके अलावा पहली तिमाही में कंपनी की समेकित आय बढ़कर 359.13 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 278.73 करोड़ रुपये रही थी।

उल्लेखनीय है कि हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड भारत सरकार के खान मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। देश में केवल हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड ही खनन से लेकर सतत कास्ट रॉड निर्माण तक की सारी प्रक्रियाओं में संलग्न है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 85 नये मामले, 236 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

Sun Aug 14 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 85 नये मामले (85 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 236 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 52 हजार 071 हो गई है। हालांकि, राहत की बात […]