इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हिट एन रन, सुपर कॉरिडोर पर मौत के मुंह से बाहर आए कार सवार युवक

इंदौर। रात को दो सडक़ हादसे हुए, जिसमें एक कारपेंटर की मौत हो गई, जबकि अंधाधुंध गति से कार दौड़ा रहे तीन युवकों की कार पलट गई। गनीमत रही कि तीनों की जान बच गई। तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि बालकिशन पिता मांगीलाल निवासी तेजाजी नगर को सडक़ हादसे में घायल होने के चलते एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। कल वह तेजाजी नगर से एक बेटे के घर से दूसरे बेटे के घर पैदल जा रहा था। इस बीच ब्रिज पार करने के दौरान हाईवे से रफ्तार से आ रही एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद कार सवार मौके से भाग गए।

पुलिस सीसीटीवी कैमरों के आधार पर कार और उसमें सवार लोगों की तलाश कर रही है। संभवत: कार चालक नशे में होगा। उधर एक हादसा गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित सुपर कॉरिडोर पर भी हुआ। बलेनो कार में सवार तीन युवक रफ्तार से कार दौड़ा रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित हुई और पलट गई। कार के एयर बलून फूलने से कार सवार तीनों युवकों की जान बच गई। यह हादसा देर रात का बताया जा रहा है। कार सवारों को राहगीरों ने बाहर निकाला और फिर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। राहगीरों ने ही पलटी कार को सीधा किया। घायल युवकों की पहचान आज पुलिस करेगी।


आज ही के दिन डेयरी संचालक की पत्नी भी हुई थी हिट एन रन का शिकार
सात साल पहले भी एक दूध व्यापारी की पत्नी हिट एंड रन का शिकार हुई थी। बताया जा रहा है कि छोटी ग्वालटोली में डेयरी चलाने वाले घनश्याम पाटीदार की पत्नी बरखा दवाई लेने के लिए जा रही थी, तभी एक कार वाले ने उसे टक्कर मारी थी, हादसे में बरखा की मौत हो गई थी। घनश्याम इस हादसे के बाद से आज के दिन पत्नी की याद में नि:शुल्क चाय लोगों को पिलाते हैं। उल्लेखनीय है कि साल के अंतिम दिनों में हिट एंड रन के मामले सुनने को मिलते हैं। बेलगाम वाहन चालक कई लोगों की जान ले चुके है।

Share:

Next Post

पुलिस पर कातिलाना हमले में 10 साल की कैद

Sat Dec 31 , 2022
आशीष गोहिल एनकाउंटर केस से जुड़ा है मामला, मजिस्ट्रियल जांच में पाया था फर्जी इंदौर, बजरंग कचोलिया। बहुचर्चित आशीष गोहिल एनकाउंटर केस में मृतक के साथी को सेशन कोर्ट ने पुलिस पर कातिलाना हमले के जुर्म में 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाकर जेल भेजा है। अहम बात यह है कि मजिस्ट्रियल जांच […]