खेल

Hockey India सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2021 आज से

नई दिल्ली। 11वें हॉकी इंडिया सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2021 (Hockey India Sub-Junior Women’s National Championship 2021) का आयोजन आज 10 मार्च से आगामी 18 मार्च तक झारखंड के सिमडेगा जिले में किया जा रहा है। यह पहली बार है जब इस टूर्नामेंट का आयोजन झारखंड में किया जा रहा है।

इस टूर्नामेंट के साथ ही भारत के बहुप्रतीक्षित घरेलू हॉकी सत्र की शुरुआत करेगी। खिताब की प्रबल दावेदार हॉकी हरियाणा ने पिछले संस्करण का खिताब जीता था, हरियाणा ने पिछले साल खिताबी मुकाबले में मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी को शिकस्त दी थी।


हॉकी झारखंड, जो पूल बी में हैं, और पूल सी में हॉकी ओडिशा को भी इस टूर्नामेंट में बहुत दूर जाने की उम्मीद है। इस बीच, मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी, 2019 की तुलना में एक बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है। हॉकी हरियाणा, जो उत्तराखंड और हॉकी राजस्थान के साथ पूल ए में हैं, ट्रॉफी को बरकरार रखने की अपनी संभावनाओं को लेकर उत्साहित है।

400 से अधिक खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग और सहयोगी स्टाफ के साथ कुल 22 टीमें, प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट को हॉकी इंडिया के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं द्वारा बारीकी से देखा जाएगा। पांच दिनों के पूल मैचों के बाद, क्वार्टर फाइनल 15 मार्च को खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल क्रमशः 17 और 18 मार्च को होंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Abbott ने की न्यूट्रीशन सोसायटी ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी

Wed Mar 10 , 2021
मुंबई। एबॅट (Abbott) ने न्यूट्रीशन सोसायटी ऑफ इंडिया (Nutrition Society of India) (एनएसआई) के साथ साझेदारी (partnership) की है ताकि गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) की स्थिति का सामना कर रहे मरीजों के लिए पहली भारत-विशिष्‍ट क्लिनिकल डाइटरी अनुशंसाओं के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके। मेटाबॉलिक सिंड्रोम और संबंधित जीआई स्थितियों के मामले भारत में काफी तेजी […]