बड़ी खबर

संसद में सुरक्षा चूक की गंभीर घटना पर सदन में गृह मंत्री बयान नहीं देना चाहते – मल्लिकार्जुन खड़गे


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने कहा, संसद में सुरक्षा चूक की गंभीर घटना पर (On Serious Incident of Security Lapse in Parliament) सदन में (In the House) गृह मंत्री (Home Minister) बयान नहीं देना चाहते (Does not want to Give Statement) ।


संसद में सुरक्षा चूक की घटना पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “यह गंभीर मामला है और इसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए। हम सदन में बार-बार कह रहे हैं कि केंद्रीय गृह मंत्री आकर बयान दें, लेकिन वे वहां नहीं आना चाहते और बयान नहीं देना चाहते…यह लोकतंत्र के लिए अच्छी बात नहीं है।

यह घटना 2001 के संसद पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी पर एक बड़ी सुरक्षा चूक के कारण हुई। संसद परिसर में घुसे छह लोगों में से दो ने बालकनी में बने दर्शक दीर्घा से लोकसभा कक्ष में छलांग लगा दी और जूते में छिपाकर लाए कनस्‍तर को दबाकर पीला धुआं छोड़ा, जो समूचे सदन में फैल गया। उन्‍होंने नारे भी लगाए, तभी दो सांसदों ने उन्‍हें दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

Share:

Next Post

संसद की सुरक्षा में सेंध के पीछे प्रमुख कारण बेरोजगारी और महंगाई : राहुल गांधी

Sat Dec 16 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने संसद की सुरक्षा में सेंध के पीछे (Behind the Breach in Parliament Security) प्रमुख कारण (Main Reasons) बेरोजगारी और महंगाई है (Are Unemployment and Inflation) । राहुल गांधी ने शनिवार को पहली बार संसद सुरक्षा उल्लंघन को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर […]