विदेश

कोरोना वायरस फैलने के पीछे है समलैंगिकता, फिलिस्तीनी इमाम के बयान ने छेड़ा नया विवाद

यरूशलम। कोरोना वायरस (Corona virus) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के तेजी से फैलते संक्रमण से सभी डरे हुए हैं. इस बीच फिलिस्तीन के इस्लामिक इमाम शेख इस्साम अमीरा (Sheikh Issam Amira, Islamic Imam of Palestine) ने ओमिक्रॉन पर विवादित बयान दिया है. यरूशलम के अल-अक्सा मस्जिद (Al-Aqsa Mosque in Jerusalem) में इमाम का कहना है कि समलैंगिकता के कारण कोरोना फैला(Corona spread due to homosexuality) है. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि इजराइल के मुस्लिम शासकों (Muslim Rulers of Israel) के गलत आचरण की वजह से कोरोना अलग-अलग रूप लेकर फैल रहा है.
इमाम ने कहा, ‘मुस्लिम शासक समलैंगिकता की अनुमति देते हैं, साथ ही नारीवादी संगठनों का पालन करते हैं, जिससे कोरोना भारतीय संस्करण और ओमिक्रॉन के रूप विश्व में फैल रहा है.’ इमाम अमीरा ने कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) को भारत में सबसे पहले डिटेक्ट होने के कारण भारतीय वेरिएंट कहा.



इमाम अमीरा का संबोधन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे मीडिया और मुस्लिम शासकों पर निशाना साधते हुए सुने जा रहे हैं. मीडिया को काफिर कहते हुए इमाम ने कहा कि अगर सरकार और मीडिया कोरोना का प्रचार नहीं करते, तो किसी को इसके बारे में पता नहीं चलता. ये रोग कौन हैं और इसके नाम के बारे में हमारे पूर्वजों को नहीं पता थे. फिर इसके बारे में बताकर किसने अनैतिकता फैलाई. इमाम ने संबोधन में कहा कि ये सारी बातें मीडिया फैला रहा है, जो काफिर है.

Share:

Next Post

बिना हाथ-पैर के शख्स का वीडियो देखकर अचंभित रह गए आनंद महिंद्रा, दिया नौकरी का ऑफर

Tue Dec 28 , 2021
नई दिल्ली। उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Industrialist Anand Mahindra) दिल्ली के एक ऐसे शख्स का वीडियो देखकर अचंभित रह गए, जिन्होंने अपनी ‘दिव्यांगता’ को समस्या नहीं बनने दिया। इसके बाद उन्होंने महरौली इलाके के इस शख्स को अपनी कंपनी में नौकरी का ऑफर (job offer in company) भेज दिया है। चारों हाथ-पैर से दिव्यांग होने के […]