विदेश

Hong Kong: लोकतंत्र समर्थक गायक Anthony Wong गिरफ्तार

हांगकांग। हांगकांग(Hong Kong) में लोकतंत्र समर्थित(Pro-democracy) गायक एंथनी वोंग (singer Anthony Wong) को भ्रष्टाचार रोधी संस्था (anti corruption organization) ने गिरफ्तार कर लिया। उन पर तीन साल पहले एक राजनीतिक रैली में गाने गाकर कानून तोड़ने का आरोप(accused of breaking the law by singing songs) है। चीन समर्थित सरकार(China backed government) ने कहा कि एंथनी वोंग (Anthony Wong) को चीनी क्षेत्र में लोकतंत्र की मुहिम चलाने वालों के खिलाफ सरकारी अभियान के तहत गिरफ्तार किया गया है।
हांगकांग में भ्रष्टाचार के खिलाफ स्वतंत्र आयोग ने कहा कि 2018 की रैली में वोंग ने दो गाने गाए थे और रैली में उपस्थित लोगों से विधानसभा उपचुनाव में लोकतंत्र समर्थक उम्मीदवार अउ नोक हिन को वोट देने की अपील की थी। संस्था ने अउ को भी आरोपित किया है। अउ पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर रैली का प्रचार प्रसार किया और बताया कि वोंग प्रस्तुति देंगे। अउ चुनाव चीत गए थे।



भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने एक बयान में कहा कि किसी चुनावी कार्यक्रम में दूसरों का मनोरंजन करना भ्रष्ट आचरण और गंभीर किस्म का अपराध है और यह चुनावी अध्यादेश के खिलाफ भी है। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक वोंग को जमानत पर रिहा कर दिया गया। अउ मार्च से जेल में हैं। पिछले साल गैर आधिकारिक प्राइमरी चुनाव के मामले में अउ समेत लोकतंत्र समर्थक 47 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था।

Share:

Next Post

Tokyo Olympics में दम दिखाने वाले भारतीय तीरंदाज के परिवार को मिल र‍ही धमकियां

Tue Aug 3 , 2021
कोलकाता। टोक्‍यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में अपना दम दिखाने वाले भारतीय तीरंदाज (Indian archers) प्रवीण जाधव (Pravin Jadhav) के परिवार को धमकियां मिल रही है और उन्‍हें धमकाने वाले उनके पड़ोसी ही हैं. जाधव के परिवार को पड़ोसी इसलिए धमका रहे हैं कि वे अपने टिन के घर की मरम्मत नहीं कराए. जाधव टोक्‍यो ओलंपिक […]