टेक्‍नोलॉजी

Honor Play 5 स्‍मार्टफोन जबरदस्‍त फीचर्स के साथ लॉन्‍च, जानें कितनी है कीमत

Honor Play 5 स्मार्टफोन कई बेहतरनी फीचर्स के साथ चीन में लॉन्च कर दिया गया है। डिज़ाइन के साथ-साथ स्पेसिफिकेशन के मामले में यह फोन Huawei Nova 8 SE जैसा ही है, जो कि पिछले साल नवंबर महीने में चीन में लॉन्च हुआ था। हालांकि, लेटेस्ट फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर दिया गया है, जबकि हुवावे नोवा 8 एसई फोन ऑक्टा-कोर डायमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस था। इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है, जबकि कलर में आपको तीन कलर ऑप्शन मिलने वाला हैं। फोन की सेल चीन में 26 मई से शुरू की जाएगी।

Honor Play 5 कीमत व उपलब्‍धता
Honor Play 5 को दो कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है, फोन के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 2,099 (लगभग 23,823 रुपये) है, जबकि इसके 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,093 रुपये) है। आपको बता दें, हॉनर प्ले 5 फोन ग्रेडिएंट, पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। चीन में फोन की सेल 26 मई से शुरू होगी। कंपनी ने फिलहाल इसकी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Honor Play 5 स्‍मार्टफोन खास फीचर्स
Honor Play 5 फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Magic UI 4.0 पर काम करता है। इस फोन में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8 जीबी LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक UFS 2.1 स्टोरेज मौजूद है।



फोटोग्राफी के लिए Honor Play 5 फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Honor Play 5 फोन में में 3,800 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 66 वॉट रैपिड चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5 जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएसस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है।

Share:

Next Post

रेमडेसिविर मामले में पहली बार किसी ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ होगी जांच

Wed May 19 , 2021
आपातकाल में फोन नहीं उठाने वाली एडीएम माया अवस्थी की भी शिकायत भोपाल, अग्निबाण संवाददाता प्रदेश में कोरोना संकट के बीच जीवन रक्षक औषधि रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection)  की आपूर्ति सरकारी नियंत्रण में चल रही है। इसके बावजूद भी प्रदेश भर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी (Black marketing) हुई है। अलग-अलग शहरों में कई […]