इंदौर न्यूज़ (Indore News)

संगठन की बैठक से माननीय गायब, न ग्रामीण और न ही शहर की बैठक में पहुंचे दोनों मंत्री

  • कई विधायक अपने-अपने सत्र पूरे कर निकल गए तो कुछ पदाधिकारी बीच में ही बाहर हो गए

इंदौर (Indore)। पहले ग्रामीण भाजपा और कल हुई नगर कार्यसमिति की बैठक (city executive committee meeting) से दोनों मंत्री गायब रहे। जिले की सीटों से विधायक (MLA from seats) होने के कारण दोनों बैठक में अपेक्षित थे, ताकि संगठन की गतिविधियों (organization activities) में वे भी शामिल हों। वहीं चुनावी साल में मात्र 80 प्रतिशत उपस्थिति रही। कुछ पदाधिकारी और विधायक (officials and legislators) तो बीच बैठक में ही रवाना हो गए। वहीं सांसद भी अपने एक ही सत्र में आए और सत्र पूरा कर रवाना हो गए। महापौर (Mayor) ने जरूर अपने सत्र के साथ सभी सत्रों में भाग लिया।

चुनावी साल को देखते हुए नगर कार्यसमिति की अहम बैठक कल रखी गई थी। इसके पहले ग्रामीण कार्यसमिति की बैठक भी हो चुकी है। बैठक में मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर और पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था। कुल 234 पदाधिकारी बैठक में अपेक्षित थे, जिसमें पार्षद और पूर्व पार्षद, जो स्थायी आमंत्रित, विशेष आमंत्रित सदस्य रहते हैं, उन्हें भी बुलाया गया था। कल पहली बार बैठक में हाजरी भी हाईटेक तरीके से ली गई और बार कोड के माध्यम से एक्सेल शीट बनाई गई। बैठक में कई सत्र रखे गए थे। बैठक में प्रमुख रूप से संभाग प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी, जिले के प्रभारी तेजबहादुरसिंह मौजूद थे तो नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, आईडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव आदि मौजूद थे।


राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यसमिति के बाद नगर कार्यसमिति की इस अहम बैठक में 200 दिन में 200 पार के लक्ष्य को लेकर जोर दिया गया। बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट, सुश्री उषा ठाकुर भी अपेक्षित थे, लेकिन वे नहीं आ पाए। इसके पहले ग्रामीण क्षेत्र की बैठक में भी वे नदारद रहे थे। बताया गया कि वे शहर से बाहर हैं। सांसद शंकर लालवानी भी लंच के बाद कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे तो विधायक मालिनी गौड़ स्वास्थ्यगत कारण के चलते नहीं आ पाईं। विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय भी अपने-अपने सत्र को पूरा कर निकल गए तो लंच ब्रेक में कृष्णमुरारी मोघे, प्रमोद टंडन, गोपी नेमा, नानूराम कुमावत, अंजू माखीजा सहित कुछ नेता बाहर हो गए, जबकि उन्हें पूरे सत्र में रूकना था। विधायक महेन्द्र हार्डिया को जब उनके मां के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लगी तो वे भी सीधे अस्पताल निकल गए। महापौर भार्गव जरूर पूरे सत्र में मौजूद रहे।

एक बार रोका दूसरी बार बाहर हो गए चांदू
लंच ब्रेक में नगर उपाध्यक्ष अशोक चौहान चांदू जब बाहर जाने लगे तो उन्हें कार्यालय मंत्री ऋषि खनूजा ने रोक लिया और कहा कि आप बाहर नहीं जा सकते। लंच खत्म होने के बाद जब चांदू पिछले दरवाजे से योगेश मेहता के साथ बाहर हो गए और बाद में अपनी गाड़ी बाहर बुलवा ली। इसी तरह कुछ और नेता भी चुपचाप बाहर निकल गए थे, जबकि मुख्य प्रवेश द्वार पर पंकज फतेहचंदानी, पंकज चौधरी, मनोज पाल, विनोद खंडारे, निक्की राय आदि मौजूद थे।

सभी गुटों को व्यवस्था में लगाया
पूर्व अध्यक्ष कैलाश शर्मा के नजदीकी देवेन्द्र रावत, राजेश आजाद पंजीयन व्यवस्था में लगे थे तो पूर्व पार्षद जवाहर मंगवानी, पूर्व मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी, प्रकाश पारवानी, अमित शुक्ला को मंच की जवाबदारी दी गई थी। वहीं युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार, संजय इंगले, संतोष अजमेरिया, श्रीकांत, मनीष केसवानी, राजेशसिंह तोमर आदि भी व्यवस्था में शामिल किए गए। एक तरह से नगर अध्यक्ष रणदिवे ने सभी गुटों के कार्यकर्ताओं को जवाबदारी देकर बताया कि वे सभी गुटों को साथ लेकर चल रहे हैं।

Share:

Next Post

सरिए के उपयोग के बिना बनेगा कंचनबाग का जैन मंदिर...शिलाओं से बनेगा मंदिर

Tue Jan 31 , 2023
इंदौर (Indore)। कंचनबाग स्थित श्री नीलवर्णा पार्श्वनाथ (Sri Nilvarna Parsvnath) का नया मंदिर बिना सरिए या किसी लोहे (bars or any iron) की वस्तु के इस्तेमाल के शिलाओं से बनाया जाएगा, जिसका भूमिपूजन (Bhoomipujan) करते हुए कल 21 बग्घियों में 21 शिलाओं का वरघोड़ा निकला, जिसमें सैकड़ों धर्मावलम्बियों (hundreds of believers) के साथ ही सांसद […]