इंदौर न्यूज़ (Indore News)

कैलोद करताल में खजराना गणेश मंदिर की जमीन पर बनेगा अस्पताल

इंदौर। शहर के प्रमुख और प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर को अब और अधिक भव्य और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाया जाएगा। साथ ही राऊ के कैलोद करताल में जो जमीन है उस पर अस्पताल का निर्माण भी दानदाताओं के सहयोग से कराया जाएगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने कल मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में नए सिरे से सम्पूर्ण मंदिर परिसर का मास्टर प्लान 15 दिनों में तैयार करने के भी निर्देश दिए, जिसमें पुजारियों के अलावा भक्तगणों के सुझाव और जनसहयोग लिया जाएगा।

खजराना गणेश मंदिर में अभी तिल चतुर्थी के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन भी किया गया। वहीं अब उसे और अधिक सुंदर तथा बेहतर बनाया जाएगा और उससे जुड़े विकास कार्य भी करवाए जाएंगे। मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य के लिए एक विस्तृत मास्टर प्लान भी विशेषज्ञों की मदद से तैयार कराया जा रहा है। कलेक्टर आशीष सिंह ने समिति की बैठक में इस तरह के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुजारी मोहन भट्ट, अशोक भट्ट, जयदेव भट्ट के अलावा अपर आयुक्त निगम मनोज वर्मा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र सिंह, एसीपी श्री मंडलोई, स्मार्ट सिटी के सौरभ माहेश्वरी सहित कुछ ट्रस्टी और अन्य मौजूद रहे।


मुख्य मंदिर के नवीनीकरण प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन भी कलेक्टर ने देखा और बाह्य परिसर के सौंदर्यीकरण हेतु स्मार्ट सिटी के अर्बन प्लानर द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट का भी अवलोकन किया। नए स्वर्ण मुकुट के लिए भी समिति गठित करने और बाह्य दीवार पर लगी चांदी के नवीनीकरण और मरम्मत के साथ ही शिव मंदिर और दुर्गा मंदिर की बाहरी दीवारों पर भी जनसहयोग से चांदी लगाने का निर्णय लिया गया। मुख्य मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण प्रक्रिया के लिए भी एक उपसमिति का गठन किया जाएगा। अन्न क्षेत्र के वॉश एरिया, रसोई घर, संग्रहण दान और सहायता केन्द्र के साथ स्कैनर स्थापित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने बैठक में दिए।

Share:

Next Post

निगम परिषद हॉल का कल मुख्यमंत्री करेंगे लोकार्पण, सभापतियों सहित विधायकों को दिया आमंत्रण

Thu Feb 1 , 2024
इंदौर। रामसर साइट पर विश्व वेटलैंड-डे आयोजन में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नगर निगम मुख्यालय पहुंचेंगे, जहां परिसर में नए परिषद् भवन में निर्मित हुए हॉल का लोकार्पण करेंगे। बीते कई वर्षों से इसका निर्माण चल रहा है। पिछले दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने फटाफट हॉल का निर्माण पहले करवाया, ताकि […]