इंदौर न्यूज़ (Indore News)

अस्पताल में भर्ती मरीज फिर हो रहे पॉजिटिव

 

कल भी 166 मरीजों में फिर से कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली
इन्दौर। शहर में मरीजों की संख्या बढऩे के बाद अब एक और समस्या सामने आ रही है। जो मरीज अस्पताल (Hospital) में भर्ती होकर अपना इलाज करा चुके हैं, उनमें से कईयों की जांच रिपोर्ट (report) फिर से पॉजिटिव (positive) आ रही है। कल रात आई जांच रिपोर्ट में ऐसे 166 मरीज निकले। यह आंकड़ा अभी तक अप्रैल में सबसे ज्यादा है। वैसे अप्रैल के 21 दिनों में 611 मरीज फिर से पॉजिटिव निकले हैं और 1344 ऐसे सैम्पल निकले जो खारिज हो गए और मरीजों को फिर से जांच कराना पड़ी।


कल रात तक इंदौर में 12 हजार 378 एक्टिव केस हैं। इनमें से कई होम आइसोलेशन में हैं तो कई अस्पताल में भर्ती होकर अपन इलाज करवा रहे हैं। राहत की बात रही कि कल ही 841 कोविड से नेगेटिव (negative) होकर घर लौट गए तो पिछले कई दिनों से होम आइसोलेशन और अस्पताल में भर्ती मरीजों के एडजस्टमेंट के आंकड़े भी राहत देने वाले आए हैं। बीते दिनों में 1266 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार की रात शहर में कोविड पॉजिटिव (covid positive) का आंकड़ा 13 हजार 74 था जो घटकर 12 हजार 738 पर पहुंच गया। ये एक राहत भरे संकेत हैं, लेकिन जब तक शहर में संक्रमण का प्रतिशत नहीं घटता, तब तक नहीं कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में भी राहत मिलेगी। कल 166 मरीज फिर से पॉजिटिव निकले हैं, जो कोविड से स्वस्थ होने वाले थे, लेकिन अब इनका फिर से इलाज किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग (health department) के अधिकारियों का कहना है कि कुछ मरीजों में लक्षण फिर आ जाते हैं और उन्हें फिर या तो होम आइसेोलेशन में रखना पड़ता है या फिर अस्पताल में ही भर्ती रखना पड़ रहा है। इसके साथ ही अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए भेजे गए 1344 सैम्पल भी खारिज हो गए हैं। इसका कारण स्वास्थ्य विभाग नहीं बता पा रहा है, जबकि ऐसे मरीज अगली रिपोर्ट आने तक सार्वजनिक रूप से घूमते रहते हैं।


21 दिन में 114 मरीजों की कोरोना से मौत
अप्रैल के बीते 21 दिनों में भी मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ा है। कल 10 मरीजों की मृत्यु हुई है। अप्रैल माह की शुरूआत में 965 मरीजों की मौत हो चुकी थी और दो सप्ताह तक 2 से 5 मरीजों की मौत प्रतिदिन हो रही थीं, लेकिन जैसे ही कोरोना के नए केस ने 1 हजार से ज्यादा का आंकड़ा पार किया मौत के आंकड़े भी बढ़ते गए और अब 5 से अधिक मौतें औसतन प्रतिदिन दर्ज की जा रही है। कुल मौत का आंकड़ा 1079 तक पहुंच गया है। हालांकि अनाधिकृत आंकड़े इससे ज्यादा है।

Share:

Next Post

INDORE : Reliance अब 60 की जगह 100 टन ऑक्सीजन सप्लाई करेगा

Thu Apr 22 , 2021
  रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता बढ़ाने और बेड की व्यवस्था करने पर भी हुई चर्चा इन्दौर।  ऑक्सीजन की किल्लत से लड़ते कोरोना मरीजों के लिए जामनगर से अब 40 टन अतिरिक्त ऑक्सीजन (Oxygen)  की सप्लाई हो सकेगी। अभी 60 टन ऑक्सीजन प्रतिदिन लाई जा रही है, लेकिन कल जब डिमांड की जानकारी लगी तो 40 […]