मनोरंजन

Ranbir Kapoor संग ब्रेकअप से कैसे बाहर निकलीं Katrina Kaif? सलाह सुनकर होगी हैरानी


नई दिल्ली: हर किसी के लिए ब्रेकअप आसान नहीं होता. हर व्यक्ति इससे बाहर आने में अपना समय लेता है. कहते हैं न कि समय बलवान होता है. कुछ भी हो जाए, वक्त के साथ वह ब्रेकअप से एक दिन बाहर निकल ही आता है. पब्लिक पर्सनैलिटीज के साथ ब्रेकअप के बाद दो चीजें होती हैं.

पहली तो वह खुद इससे बाहर निकलने से डील कर रहा होता है और दूसरी उनके फैन्स और ट्रोल्स इसके बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बात कर रहे होते हैं. कुछ ऐसा ही कटरीना कैफ के साथ हुआ. अब भले ही उन्हें अपना प्रिंस चार्मिंग मिल गया हो, लेकिन कुछ सालों पहले एक्ट्रेस का रणबीर कपूर संग ब्रेकअप हुआ था, जिससे बाहर निकलना उनके लिए बहुत मुश्किल रहा.

कटरीना कैफ ने रणबीर कपूर संग रिलेशनशिप की बात को कभी खुलकर नहीं अपनाया, लेकिन दोनों का साथ स्पॉट होना. एक-दूसरे के साथ पार्टीज करना. फैमिली डिनर्स करना, इन चीजों से साफ जाहिर हो गया था कि दोनों डेट कर रहे हैं. कहा तो यहां तक गया कि दोनों लंबे वक्त तक एक-दूसरे के साथ रहे. शाम में छत पर दोनों का साथ में चाय पीना, कई बार पैपराजी के कैमरे में सीन कैद हुआ. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म सेट ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ पर हुई थी. उसके बाद से दोनों डेट करने लगे.


ब्रेकअप से कैसे बाहर आईं कटरीना
कुछ सालों बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. दोनों ने अपनी राहें बदल लीं. कुछ समय पहले कटरीना कैफ ने अपने ब्रेकअप के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि आखिर उन्होंने इससे डील कैसे किया. कौन सी ऐसी चीज थी, जिसे अपनाकर वह इससे बाहर निकल सकीं. फिल्म ‘बार बार देखो’ में कटरीना के एब्स देखने वाले थे.

ब्रेकअप से बाहर निकलने के बारे में कटरीना ने कहा था कि जिम जाओ और कुछ क्रंचेज करो. इसी तरह आप ब्रेकअप से डील कर सकते हैं. जब आप इस जवाब को पहली बार सुनेंगे तो थोड़ा अटपटा लगेगा, लेकिन जब इसके बारे में दूसरी बार सोचेंगे तो आप कहेंगे कि कटरीना ने सही कहा. रोने और परेशान होने की जगह अगर आप खुद को अपना समय देंगे. अपनी हेल्थ और बॉडी पर ध्यान देंगे तो खुद को बेहतर पाएंगे.

Share:

Next Post

Surya Grahan 2022: साल का पहला सूर्य ग्रहण इस तारीख को लगेगा, 4 राशियों को होगा जमकर फायदा

Wed Mar 9 , 2022
नई दिल्ली: साल 2022 में दो सूर्य ग्रहण लग रहे हैं. साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लग रहा है. यह आंशिक सूर्य ग्रहण होगा. वहीं, दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर को लगेगा. यह भी सूर्यग्रहण आंशिक ही होगा. 30 अप्रैल को लगने वाला सूर्य ग्रहण मध्यरात्रि 12 बजकर 15 मिनट से शुरू […]