बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

मध्य प्रदेश में BJP को कितनी सीटें मिलेंगी? प्रशांत किशोर ने किया बड़ा दावा

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की 29 लोकसभा सीटों ( Lok Sabha Seats) पर पहले चार चरणों में चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब इंतजार है 4 जून का, जब बीजेपी-कांग्रेस समेत (BJP-Congress) सभी दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों की किस्मत का ऐलान होने वाला है. इस दिन ईवीएम और बैलट बॉक्स (EVM and ballot box) खुलेंगे और जनता के मत का फैसला होगा. एक ओर बीजेपी 400 पार का नारा दे रही है तो दूसरी ओर विपक्षी दलों का दावा है कि बीजेपी के प्रति जनता में गुस्सा है और वह इंडिया गठबंधन का साथ देंगे.

इस बीच जनस्वराज के अध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की सीटों को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा कि जनता में बीजेपी को लेकर खासा असंतोष नहीं देखा गया है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि मध्य प्रदेश में बीजेपी को ज्यादा नुकसान नहीं होगा.


प्रशांत किशोर का दावा है कि जनता बीजेपी के अलावा किसी और विकल्प की मांग नहीं रख रही. इसलिए देश भर में बीजेपी को आसानी से 300 सीटें मिल सकती हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि मध्य प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बीजेपी को सीटों का नुकसान नहीं होने वाला है.

हालांकि, पीएम मोदी का दावा है कि बीजेपी अपने दम पर 370 सीटें जीतेगी और एनडीए 400 पार करेगा लेकिन प्रशांत किशोर का कहना है कि ऐसा संभव नहीं है. बीजेपी अकेले दम पर 370 सीटें नहीं ला सकती, लेकिन यह तय है कि पार्टी 270 के आंकड़े को पार करेगी. प्रशांत किशोर का दावा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 303 सीटें लाई थी, इस बार भी आंकड़ा इसी के करीब हो सकता है.

जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर चार चरणों में लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न हुआ. इस बार बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गजों की साख दांव पर है. कांग्रेस से दिग्विजय सिंह और नकुलनाथ जैसे बड़े चेहरे चुनावी मैदान में हैं तो वहीं, बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंह सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा समेत कई नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Share:

Next Post

MP: बुरहानपुर में बच्ची से रेप के बाद हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, फांसी देने की मांग

Thu May 23 , 2024
बुरहानपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुरहानपुर जिले (Burhanpur district) के शिकारपुर थाना क्षेत्र (Shikarpur police station area) में 6 वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म (Rape) के बाद हत्या (murder) कर दी थी. जिसको लेकर आरोपी पर कार्रवाई करते हुए उनके घर पर बुलडोजर (bulldozer) चला दिया गया. बता दें कि घटना के बाद आक्रोशित […]