टेक्‍नोलॉजी

Huawei Watch GT 3 स्‍मार्टवाच की ग्‍लोबल बाजार में एंट्री, देखें फीचर्स में क्‍या मिलेगा खास

नई दिल्ली। इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Huawei ने अपनी लेटेस्‍ट Huawei Watch GT 3 स्मार्टवॉच ने ग्लोबल बाजार में एंट्री ले ली है। इस स्मार्टवॉच का डिजाइन आकर्षक है। इस वॉच में गोल डायल दिया गया है। यह स्मार्टवॉच हार्ट-रेट, ब्लड ऑक्सीजन और स्लीप ट्रैक करने में सक्षम है। इसमें एमोलेड डिस्प्ले के साथ-साथ 100 से अधिक वर्कआउट मोड दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को हुवावे वॉच जीटी 3 में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

Huawei Watch GT 3 के फीचर्स
Huawei Watch GT 3 स्मार्टवॉच में गोल एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 1000 से ज्यादा क्लॉक फेस दिए गए हैं। इसके साथ ही वॉच में डुअल बैंड जीपीएस और 100 से ज्यादा स्पोर्ट ट्रैकिंग मोड दिए गए हैं। इसके अलावा यूजर्स को हुवावे वॉच जीटी 3 में स्किन टेंपरेचर डिटेक्टर, TruSeen 5.0+ हार्ट-रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, Air Pressure सेंसर और स्लीप ट्रैकिंग की सुविधा मिलेगी।


मिलेगी वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट
Huawei Watch GT 3 में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यूजर्स फोन के बैकपैनल का इस्तेमाल करके इस वॉच को चार्ज कर सकते हैं। इसके 42mm वेरिएंट की बैटरी सिंगल चार्ज में 7 दिन का बैकअप और 46mm वेरिएंट की बैटरी 14 दिन की बैकअप देती है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में ARM Cortex-M प्रोसेसर, 32MB रैम और 4GB की स्टोरेज मिलेगी। इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन भी दिया गया है, जिससे यूजर्स कॉलिंग कर सकते हैं। वहीं, इस वॉच को 5ATM की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह वाटर रसिस्टेंट है।

Share:

Next Post

T20 World Cup : भारत के 15 में से 7 खिलाड़ी पहली बार खेल रहे हैं वर्ल्ड कप, सामने आए बड़े-बड़े नाम

Fri Oct 22 , 2021
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट यूएई और ओमान में खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने विराट कोहली की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. इस टीम में 7 खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे हैं. इन खिलाड़ियों ने घरेलू स्तर और आईपीएल में खूब […]