• img-fluid

    HUL को लगा झटका, इनकम टैक्स ने थमाया 963 करोड़ का नोटिस; जानें क्या है मामला

  • August 27, 2024

    डेस्क: रोजमर्रा के प्रोडक्ट बनाने वाली देश की दिग्गज एफएमजीसी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, HUL को आयकर विभाग से टैक्स नोटिस मिला है. हिंदुस्तान यूनिलीवर को आयकर विभाग से 962.75 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है. इसमें 329.3 करोड़ का ब्याज भी शामिल है. ऐसे में आइए जानते हैं देश की दिग्गज FMCG कंपनी को नोटिस क्यों मिला है?

    सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक HUL को नोटिस में बताया गया है कि यह राशि TDS के नॉन -डिडक्शन पर लगाया गया है. टैक्स डिमांड GSK ग्रुप की एंटिटीज से इंडिया HFD IPR के अधिग्रहण से जुड़े भुगतान के लिए 3,045 करोड़ रुपये की रेमिटेंस चुकाते समय TDS का भुगतान नहीं करने पर भेजी गई है. 2018 में हिंदूस्तान यूनिलिवर्स ने जीएसके से 3,045 करोड़ रुपये में हॉर्लिक्स ब्रांड का अधिकरण किया है. इसमें भारत, बांग्लादेश और 20 से अधिक देश शामिल है. इस अधिग्रहण के जरिए बूस्ट, माल्टोवा और वीवा जैसे अन्य GSKCH ब्रांड भी एचयूएल के पोर्टफोलियो में शामिल हो गए.


    कंपनी के मुताबिक पहले भी ऐसे कई उदाहरण है जिनमें कहा गया है कि इंटेंजिबल एसेट की ऑरिजन लोकेशन उसके मालिक के लोकेशन से जुड़ी होती है. इसलिए ऐसे इंटेंजिबल एसेट्स की सेल से आने वाली इनकम पर भारत में टैक्स नहीं लग सकता है. कंपनी इस ऑर्डर के खिलाफ अपील करेगी. कंपनी ने कहा कि उसके पास इनकम टैक्स विभाग की ओर से की गई डिमांड को रिकवर करने का अधिकार है.

    कंपनी को नोटिस मिलने के बीच हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में आज गिरावट देखी गई है. कंपनी के शेयर डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ आज 2,777.25 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. आज कंपनी के शेयर 2806 रुपये के स्तर पर खुले थे. इसके बाद से ही शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी.

    Share:

    जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जारी की 32 उम्मीदवारों की लिस्ट, उमर अब्दुल्ला यहां से लड़ेंगे

    Tue Aug 27 , 2024
    जम्मू: नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) ने जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए 32 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) गांदरबल से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. इस चुनाव में एनसी और कांग्रेस का गठबंधन हुआ है. एनसी 50 और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved