विदेश

नागरिकों को निकालने के लिए खुलेगा मानवीय गलियारा, रूस की पांच शहरों में संघर्ष विराम की घोषणा

मॉस्को । रूस (Russia) ने यूक्रेनी (Russia Ukraine War) और अन्य नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए संघर्ष-विराम (Ceasefire) के साथ कई क्षेत्रों में मानवीय गलियारों (Human Corridors) को खोलने की घोषणा की है. यह घोषणा ऐसे समय में हुई है जब देश से बड़ी संख्या में लोग तमाम मुश्किलों का सामना कर सुरक्षा की तालाश में इधर-उधर भटक रहे हैं.

रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मास्को ने कीव, चेर्निहाइव, सुमी, खार्किव और मारियुपोल शहरों में मानवीय गलियारों को खोलने के लिए संघर्ष विराम का फैसला लिया है. युद्धग्रस्त देश से नागरिकों को निकालने के लिए सुबह 10 बजे से (मास्को समय के मुताबिक) सैन्य कार्रवाई रोक दी जाएगी.



रूस द्वारा यह कदम बेलारूस में यूक्रेन के साथ हुई तीसरे दौर की वार्ता के बाद उठाया गया है. इस बैठक में दोनों ही पक्षों ने नागरिकों की सुरक्षित निकासी की बात पर सहमति जताई. यूक्रेनी पक्ष ने रूस को आश्वासन दिया कि मानवीय गलियारा मंगलवार से खुल जाएगा.

रूसी विदेश मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है, ‘8 मार्च को सुबह 10 बजे से रूस युद्धविराम की घोषणा करता है. लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए मास्को मानवीय गलियारे खोलने के लिए भी तैयार है. नागरिकों की निकासी के लिए कीव, चेर्निहाइव, सुमी, खार्किव और मारियुपोल शहरों में संघर्ष विराम की घोषणा की गई है.’

मानवीय समन्वय केंद्र के प्रमुख मिखाइल मिजिन्त्सेव ने कहा कि रूस यूक्रेन से लोगों को निकालने के लिए मानवीय गलियारा खोलने पर सहमत हुआ है. उत्तर, दक्षिण और मध्य यूक्रेन के शहरों में रूस की लगातार जारी गोलीबारी के बीच हजारों यूक्रेनी नागरिक वहां से सुरक्षित निकलने की कोशिश में जुटे हुए हैं. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि संघर्ष-विराम कब तक लागू रहेगा.

बतादें कि संघर्ष-विराम की यह घोषणा मारियुपोल से नागरिकों को निकालने की दो नाकाम कोशिशों के बीच हुई है. रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति ने अनुमान लगाया है कि शहर से लगभग दो लाख लोग सुरक्षित स्थानों पर भागने की कोशिश में जुटे हैं.

इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के हमले के बाद ब्रिटेन के सांसदों से कहा कि रूस को आतंकवादी देश के रूप में घोषित किया जाना चाहिए और इसपर और अधिक सख्त प्रतिबंध लगाने चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि देश के हवाई क्षेत्र सुरक्षित रहें. यूक्रेन के 44 वर्षीय नेता जेलेंस्की ने वीडियोलिंक के माध्यम से निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ को संबोधित करते हुए यह ऐतिहासिक भाषण दिया. इस भाषण के बाद जेलेंस्की का सांसदों ने खड़े होकर अभिवादन किया.

वहीं, जेलेंस्की ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम पश्चिमी देशों की सहायता के लिए आपकी मदद चाहते हैं. हम इस मदद के लिए आभारी हैं और बोरिस, मैं आपका आभारी हूं.’ यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, ‘प्लीज इस देश (रूस) के खिलाफ प्रतिबंधों को और ज्यादा बढ़ाएं और मास्को को एक आतंकवादी देश घोषित करें. प्लीज सुनिश्चित करें कि हमारा यूक्रेन सुरक्षित रहे.’ जेलेंस्की ने ब्रिटेन की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि उनका देश रूस के आक्रमण के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ता रहेगा. हम हार नहीं मानेंगे और हारेंगे भी नहीं.’

Share:

Next Post

कच्चा तेल 14 साल के सबसे महंगे स्तर पर पहुंचा, मोदी सरकार के सामने आई नई चुनौती

Wed Mar 9 , 2022
नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Markets) में कच्चे तेल की कीमतें (Crude Oil Prices) आसमान छू रही हैं। कच्चे तेल के दाम 140 डॉलर प्रति बैरल (Per Barrel) के पार पहुंच गए हैं जोकि 14 साल का सर्वोच्च स्तर है । इधर यूक्रेन (Ukraine) में चल रही जंग के चलते यूरोपीय देश (European Countries) […]