उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

हैदरबाद के श्रद्धालु ने भाँग पीकर फ्लाईट में मचाया धमाल

  • उज्जैन आकर दर्शन किए और इंदौर हैदराबाद फ्लाईट में भाँग के नशे में विमान का इमरजेंसी गेट खोलने लगा-हवाई यात्रा के लिए अयोग्य घोषित

उज्जैन। पिछले दिनों हैदराबाद के एक श्रद्धालु ने महाकाल दर्शन किए और इसके बाद भांग का नशा कर लिया। लौटते वक्त इंदौर-हैदरबाद फ्लाईट में उसने जमकर धमाल मचाया जिस पर कार्रवाई की गई है।



उज्जैन महाकाल दर्शन करने के बाद एक श्रद्धालु द्वारा जमकर भांग पी गई और इसके बाद उसने फ्लाइट में हजारों फीट ऊपर जो हंगामा किया उसको देखकर सबकी सांसे अटक गई। हैदराबाद में एयरपोर्ट पर उतरने से ठीक पहले हवा में इंडिगो की एक फ्लाइट का दरवाजा खोलने की कोशिश करने के आरोप में एक यात्री को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक 29 वर्षीय यात्री ने फ्लाइट में चढऩे से पहले कथित तौर पर ‘भांगÓ का सेवन किया था। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर फ्लाइट के उतरने से कुछ मिनट पहले उन्होंने एयरलाइन कर्मचारियों के साथ बहस भी की थी। मिली जानकारी के अनुसार जब फ्लाइट इंदौर से रवाना हुई, तो क्रू मेम्बर ने उस व्यक्ति के असामान्य व्यवहार को देखा और उसे दूसरी सीट पर बिठा दिया। थोड़ी देर बाद उसने अपने दो दोस्तों के पास बैठने की जिद की जिनके साथ वह तीर्थयात्रा पर उज्जैन आया था। क्रू मेम्बर के नरम पडऩे के बाद उसने कुछ समय तक सामान्य व्यवहार किया लेकिन बाद में एक यात्री के साथ दुव्र्यवहार किया। एयरलाइन स्टाफ द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। यह घटना 21 मई को हुई लेकिन 25 मई को सामने आई। इंडिगो एयरलाइन ने एक आधिकारिक बयान में घटना के बारे में जानकारी दी। कंपनी ने कहा, इंदौर से हैदराबाद की फ्लाइट संख्या 6-ई 511 में यात्रा कर रहे एक यात्री ने 21 मई, 2024 को नशे की हालत में टेक ऑफ से पहले इमरजेंसी एग्जिट गेट खोलने की कोशिश की। स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के अनुसार, यात्री को क्रू मेम्बर द्वारा यात्रा करने के अयोग्य घोषित कर दिया गया और अराइवल पर स्थानीय अधिकारियों को सौंप दिया गया। किसी भी समय फ्लाइट की सुरक्षा से समझौता नहीं किया गया। राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इंस्पेक्टर के. बालाराजू के मुताबिक, चेतावनी के बावजूद जब विमान हवा में था तो वह यात्री बिना किसी कारण के गलियारे में घूम रहा था। जब पायलट फ्लाइट को लैंड कराने की तैयारी कर रहे थे, उसी वक्त वह इमरजेंसी गेट खोलने के लिए बढ़ा। यात्री के अजीबोगरीब व्यवहार को देखने के बाद एयरलाइन स्टाफ और कुछ सह-यात्रियों ने उसे दरवाजा खोलने से रोकने की कोशिश की। हैदराबाद के गाजूलारामाराम के चंद्रगिरिनगर निवासी आरोपी अनिल पाटिल अपने दोस्तों के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकाल दर्शन करने गया था। आरजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, पाटिल कथित तौर पर स्वास्थ्य समस्याओं से पीडि़त है और उसकी मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है, इसे ध्यान में रखते हुए उसे जमानत दे दी गई।

Share:

Next Post

MP: अब तो जेल भी सुरक्षित नहीं, बंदी का चार महीने से यौन शोषण कर रहा था जेल प्रहरी

Mon May 27 , 2024
आगर मालवा।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा (Agar Malwa) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कहा जा रहा है कि जेल (Jail) में भी आरोपी (accused) सुरक्षित नहीं है। आगर मालवा की जेल के एक बंदी (captive) ने जेल प्रहरी (prison guard) पर यौन शोषण (Sexual Exploitation) का आरोप लगाया है। बंदी […]