खेल

ह्यूंग-मिन सोन को चुना गया प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द मंथ

लंदन। टोटेनहम हॉटस्पर के स्ट्राइकर ह्यूंग-मिन सोन को उनके करियर में तीसरी बार प्रीमियर लीग का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। मिन सोन को यह पुरस्कार अक्टूबर माह के लिए दिया गया है। उन्होंने अक्टूबर में चार मैच खेले और चार गोल किया। इसके अलावा उन्होंने दो मैचों में गोल करने में सहायता प्रदान की।

28 वर्षीय सोन इस समय 2020/21 प्रीमियर लीग के संयुक्त शीर्ष स्कोरर हैं, जिनके नाम आठ गोल हैं। सोन ने यह पुरस्कार साउथेम्प्टन के चे एडम्स, वोल्व्स के कोनोर कॉडी,वेस्ट हैम के पाब्लो फोर्नल्स, एस्टन विला के जैक ग्रीलिश, चेल्सी के थियागो सिल्वा और मैनचेस्टर सिटी के काइल वॉकर को पछाड़कर जीता।

हमेशा की तरह, विशेषज्ञों के एक पैनल ने प्रशंसकों के वोटों के आधार पर विजेता का चयन किया। दक्षिण कोरियाई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सोन ने इससे पहले सितंबर 2016 और अप्रैल 2017 में यह पुरस्कार जीता था।

सोन ने एक बयान में कहा, “सभी का धन्यवाद जिन्होंने प्रीमियर लीग प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए मुझे वोट दिया। यह एक बड़ा सम्मान है और यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

उन्होंने आगे कहा,” मैं अपनी टीम के साथियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं – हम एक टीम हैं और मैं उनके बिना यह ट्रॉफी नहीं जीत सकता, इसलिए सबका ‘बहुत-बहुत धन्यवाद’।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारत ने CPEC को तबाह करने के लिए दिए 80 अरब रुपए-पाकिस्तान

Sat Nov 14 , 2020
इस्‍लामाबाद। जम्‍मू-कश्‍मीर में सेना के जोरदार जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और सेना के प्रवक्‍ता ने भारत पर बलूचिस्‍तान में आतंकवाद को फैलाने का बड़ा आरोप लगाया है। कुरैशी ने दावा किया कि पीएम मोदी के निर्देशन में भारतीय खुफिया एजेंसी RAW चीन के ड्रीम प्रॉजेक्‍ट चाइना-पाकिस्‍तान इकनॉमिक कॉरिडोर […]