मध्‍यप्रदेश

मैं CM मोहन यादव बोल रहा हूं…मुख्यमंत्री ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को फोन पर सुलझाया, देखें वीडियो

उज्जैन। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) अपनी कार्यशैली के अंदाज से लगातार सुर्खियों में बने हैं। अब उन्होंने लोगों से बात की और शिकायत सुनी। फोन पर ही उनकी समस्या का समाधान किया। बता दें सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शुक्रवार को उज्जैन स्मार्ट सिटी कार्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम (Integrated Command and Control Room) का निरीक्षण किया।

उन्होंने कमांड एंड कंट्रोल रूम में प्राप्त सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की जानकारी ली और उनके निराकरण की स्थिति भी देखी। इस दौरान उन्होंने रेंडमली चयन कर सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर चर्चा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को ग्राम पंचायत अजीमाबादपारदी निवासी सुनैना ने बताया कि उनकी बेटी को लाडली लक्ष्मी योजना की राशि प्राप्त नहीं हो रही है। उन्होंने सुनैना जी को आश्वत किया कि शिकायत के निराकरण के साथ ही आपको हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


ग्राम पंचायत अक्याजस्सा निवासी नवीन माथु ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को बताया कि उनके पिताजी पैरालिसिस की समस्या से पीड़ित हैं। साथ ही बैंक द्वारा उनका खाता भी बंद कर दिया गया है, जिनसे उन्हें राशि निकालने में समस्या हो रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवीन माथु जी से कहा कि आपकी समस्या का शीघ्र निराकरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव आवेदक नवीन माथु जी से स्मार्ट सिटी कार्यालय में मिले और विस्तार से उनकी समस्या के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नवीन को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम में अन्य विभागों के कार्यों का निरीक्षण किया और कंट्रोल रूम का प्रभावी ढंग से क्रियान्वन करने के निर्देश दिया। इस दौरान विधायक अनिल जैन कालूहेडा, विधायक सतीष मालवीय, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीना ,नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Share:

Next Post

आदतन शातिर बदमाश वारदात करने के पूर्व ही लोडेड अवैध फायर आर्म्स के साथ क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराया

Fri Feb 23 , 2024
इंदौर। आरोपी के कब्जे से 01 अवैध फायर आर्म्स (देसी पिस्टल) व 2 जिन्दा कारतूस एवं 01 कार जप्त। आदतन आरोपी के विरुद्ध थाना रावजी बाजार, जूनी इंदौर, चंदननगर, अन्नपूर्णा, परदेशीपुरा आदि थानों में 15 अपराध पहले से है पंजीबद्ध। आदतन आरोपी अंकित के विरुद्ध दो बार हत्या, तीन बार हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, […]