देश

आपकी बेटी के तौर पर जन्म को सौभाग्य मानती हूं : शर्मिष्ठा मुखर्जी

नई दिल्ली । पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद उनका परिवार शोकाकुल है. प्रणब मुखर्जी ऐसी शख्सियत थे जिनके जाने के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. प्रणब मुखर्जी के परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री हैं. प्रणब मुखर्जी अपनी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के बेहद करीब थे. अब उनके जाने के बाद शर्मिष्ठा ने एक भावुक ट्वीट के जरिए अपने पिता को याद किया है.

प्रणब मुखर्जी के निधन पर बेटी शर्मिष्ठा ने भावुक ट्वीट कर पिता को आखिरी अलविदा कहा है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है ‘मैं आपको नमन करती हूं। बाबा आपके फेवरिट कवि की पंक्तियों के जरिए सबको आपका आखिरी गुड बाय कह रही हूं। आपने राष्ट्रसेवा में लोगों की सेवा में अपना जीवन बिताया। आपकी बेटी के तौर पर जन्म को मैं अपना सौभाग्य मानती हूं।’

उल्‍लेखनीय है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कल शाम निधन 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया. प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को सेना के ‘रिसर्च एंड रेफ्रल हास्पिटल’ में भर्ती कराया गया था. उसी दिन उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी. लंबे समय तक कांग्रेस के नेता रहे मुखर्जी सात बार सांसद रहे.

Share:

Next Post

उप्र सरकार अहंकार में डूबी, प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा : अजय कुमार लल्लू

Tue Sep 1 , 2020
वाराणसी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वाराणसी में बुनकरों की हालत खराब है। खासकर सिल्क का काम करने वाले बुनकरों का। प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि कांग्रेस के समय की बुनकरों के हित […]