मनोरंजन

कंगना बोलीं “मुझे फिल्मों में काम करते हुए 15 साल हो गए हैं

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आखिरकार ट्विटर पर डेब्यू कर लिया है. एक्ट्रेस ने आज अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
शेयर किए गए वीडियो में कंगना ने कहा-“मुझे फिल्मों में काम करते हुए 15 साल हो गए हैं और इन सालों में मेरे ऊपर बहुत प्रेशर आए हैं कि मुझे सोशल मीडिया पर आना चाहिए. सिर्फ इतना ही नहीं ऐसे कई मौके भी मेरे सामने आए कि करोड़ों की डील साइन करनी थी लेकिन शर्त यह थी कि मुझे सोशल मीडिया पर आना होगा लेकिन मैंने जाने दिया।”
कंगना ने आगे कहा- ” कई लोगों ने कहा कि मैं चुड़ैल हूं. मेरे पैर उलटे हैं. लेकिन फिर भी मुझे जरूरी नहीं लगा कि मुझे सोशल मीडिया पर आना चाहिए. मुझे लगा कि मैं आर्टिस्ट हूं तो मुझे अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को हर मुद्दे पर जागरूक करना चाहिए. और ठीक मैंने वैसे ही किया।”

एक्ट्रेस ने कहा- “सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मैंने सोशल मीडिया की पावर देखी है. पूरा विश्व ने एक साथ आकर जिस तरह से सुशांत के लिए लड़ाई लड़ी और सफलता पाई है. उसे मुझे सोशल मीडिया से काफी उम्मीदें हो गई हैं. मुझे बहुत आशाएं बंध गई है कि जो भी अब नए भारत में बदलाव करना चाहते हैं वह हम इसके जरिए कर सकते हैं. इसके जरिए आवाज उठा सकते हैं. इसलिए मैं फर्स्ट टाइम ट्विटर पर एंट्री ले रही हूं।”
बता दें कंगना इससे पहले अपने विचार अपनी टीम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया करती थी, लेकिन अब एक्ट्रेस खुद ट्विटर पा गई हैं. कंगना के सोशल मीडिया डेब्यू से उनके फैंस भी बहुत खुश हैं।
एक्ट्रेस ने कहा- “सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मैंने सोशल मीडिया की पावर देखी है. पूरा विश्व ने एक साथ आकर जिस तरह से सुशांत के लिए लड़ाई लड़ी और सफलता पाई है. उसे मुझे सोशल मीडिया से काफी उम्मीदें हो गई हैं. मुझे बहुत आशाएं बंध गई है कि जो भी अब नए भारत में बदलाव करना चाहते हैं वह हम इसके जरिए कर सकते हैं. इसके जरिए आवाज उठा सकते हैं. इसलिए मैं फर्स्ट टाइम ट्विटर पर एंट्री ले रही हूं।”
बता दें कंगना इससे पहले अपने विचार अपनी टीम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया करती थी, लेकिन अब एक्ट्रेस खुद ट्विटर पा गई हैं. कंगना के सोशल मीडिया डेब्यू से उनके फैंस भी बहुत खुश हैं।

Share:

Next Post

प्रधानमंत्री मोदी ने की सीएम बघेल के लिए दीर्घायु होने की कामना

Sun Aug 23 , 2020
नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की है। श्री मोदी ने शुभकामना संदेश में कहा,“छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु प्रदान करे और सदा स्वस्थ […]