इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मैं खुद मास्टरमाइंड, दोस्तों को मदद के लिए दिया गबन का पैसा

  • कलेक्ट्रेट का रंगीन मिजाज मिलाप बोला – अपना फार्म हाउस बेचकर चुका दूंगा पैसा – भाई और साले को भी करवाई ऐश

इंदौर (Indore)। कलेक्ट्रेट की लेखा शाखा (Collectorate’s Accounts Branch) का जो बाबू मिलाप चौहान (milap chauhan) गबन के मामले में पुलिस हिरासत में लिया है उसका कहना है कि उसने अपने दोस्तों की मदद के लिए राशि उनके खातों में ट्रांसफर की और इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड वह खुद है। अफसरों ने उस पर भरोसा किया और उसके द्वारा प्रस्तुत फाइलों को मंजूर करते रहे। उसने यह भी कबूला कि मुंबई, गोवा में जाकर बार गर्ल पर पैसे भी लुटाए। साथ ही उसका कहना है कि फार्म हाउस सहित अन्य सम्पत्ति बेचकर राशि चुका दूंगा।


अभी कलेक्ट्रेट की लेखा शाखा में 5.68 करोड़ रुपए का चौंकाने वाला खुलासा हुआ, जिसकी तमाम परतों का खुलासा निरंतर अग्निबाण द्वारा भी किया गया। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर अपर कलेक्टर राजेश राठौर, एसडीएम मुनीष सिंह सिकरवार और अन्य ने इस पूरे घोटाले की जांच पड़ताल की। अपर कलेक्टर श्री राठौर तो लगातार रात 3-4 बजे तक इस पूरे मामले की पड़ताल करते रहे और एक-एक खातों में जमा हुई राशि और उसके बाद उसके किए गए उपयोग की भी खोज-पड़ताल की, जिसके चलते पता चला कि अय्याशियों पर ही मिलाप और उसके रिश्तेदारों-साथियों ने लाखों रुपए खर्च कर डाले, जिसके चलते रावजी बाजार थाने पर परसों रात को मिलाप सहित 29 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई। इस जांच-पड़ताल में यह भी पता चला कि मिलाप सेक्स एडिक्ट है और महिला मित्रों और कॉल गर्ल पर ही उसने बड़ी राशि खर्च की। पुलिस हिरासत के बाद पूछताछ के दौरान उसने मीडिया को जो बाइट दी उसमें खुद को ही मास्टरमाइंड बताया। अपने भाई और साले को भी मुंबई-गोवा ले जाकर एश करवाई।

Share:

Next Post

एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्‍च हुई शाओमी की सबसे महंगी स्मार्टवॉच, जाने कीमत व फीचर्स

Sat Mar 25 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। शाओमी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Redmi Watch 3 को लॉन्च कर दिया है। Redmi Watch 3 के साथ 1.75 इंच की राउंड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 390×450 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके साथ 120 स्पोर्ट्स मोड्स भी मिलते हैं। इसके अलावा Redmi Watch 3 में ब्लूटूथ […]