टेक्‍नोलॉजी

एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्‍च हुई शाओमी की सबसे महंगी स्मार्टवॉच, जाने कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली (New Delhi)। शाओमी ने अपनी नई स्मार्टवॉच Redmi Watch 3 को लॉन्च कर दिया है। Redmi Watch 3 के साथ 1.75 इंच की राउंड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 390×450 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके साथ 120 स्पोर्ट्स मोड्स भी मिलते हैं। इसके अलावा Redmi Watch 3 में ब्लूटूथ कॉलिंग भी मिलती है। Redmi Watch 3 को चार कलर में पेश किया गया है।

Redmi Watch 3 की कीमत
Redmi Watch 3 को यूरोप में 119 यूरो यानी करीब 10,600 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में Redmi Watch 3 की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। Redmi Watch 3 को पिछले साल दिसंबर में चीन में लॉन्च किया गया था।


Redmi Watch 3 की स्पेसिफिकेशन
रेडमी की इस वॉच में 1.75 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 390×450 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसकी ब्राइटनेस 600 निट्स है। वॉच का कुल वजन 37 ग्राम है और यह सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ आती है। Redmi Watch 3 के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट है और साथ ही इसमें इमरजेंसी कॉल फीचर भी मिलता है।

Redmi Watch 3 में 121 स्पोट्स मोड हैं जिनमें आउटडोर रनिंग, साइकलिंग और स्विमिंग आदि शामिल हैं। इसमें 10 इन बिल्ट रनिंग कोच हैं जिनके साथ वॉच कोच का भी सपोर्ट है। वॉच के साथ GNSS चिप है जिसे लेकर Beidou, GPS, GLONASS, GALILEO और QZSS सैटेलाइट पोजिशन का दावा है।

इस वॉच में हेल्थ फीचर्स के तौर पर ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर, हार्ट रेट ट्रैकर और स्लीप मॉनिटर दिए गए हैं। इस वॉच में 289mAh की बैटरी है जिसे लेकर 12 दिनों के बैकअप दावा है। Redmi Watch 3 को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM की रेटिंग मिली है और इसे एंड्रॉयड 6.0 या iOS 12 के बाद की सभी डिवाइस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है।

Share:

Next Post

भारत के समर्थन में भारतीय-अमेरिकियों ने निकाली रैली, खालिस्तान समर्थकों के हंगामे का ऐसे दिया जवाब

Sat Mar 25 , 2023
नई दिल्ली। भारतीय-अमेरिकी समुदाय के सदस्यों ने बड़ी संख्या में सैन फ्रांसिस्को में भारत के वाणिज्य दूतावास के सामने शांति रैली निकाली। बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में वाणिज्य दूतावास के बाहर अलगाववादियों ने तोड़फोड़ की थी। खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने बीते रविवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास […]