बड़ी खबर

कोरोना पाजिटिव मरीजों की दोबारा न हो RT-PCR जाँच, अंतराज्य यात्रा से भी हटाया जाए अनिवार्यता- ICMR

नई दिल्ली। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद Indian Council of Medical Research (ICMR) ने मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) की दूसरी लहर (Second Wave) के दौरान जांच(Test) के संदर्भ में एक एडवायजरी(Advisory) जारी की। इसमें कहा गया है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति की दोबारा आरटी-पीसीआर जांच (RT-PCR Test) नहीं होनी चाहिए जिसकी रैपिड एंटीजन या आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई हो।



आईसीएमआर ने कहा कि प्रयोगशालाओं पर भार को कम करने के लिए अंतरराज्यीय घरेलू यात्रा करने वाले स्वस्थ व्यक्तियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच को पूरी तरह से हटाया जा सकता है। परिषद ने कहा कि जरूरी कारण से यात्रा करने वाले सभी एसिम्टोमैटिक व्यक्तियों को कोविड अनुरूप का जरूर पालन करना चाहिए।


इसके साथ ही आईसीएमआर ने कहा है कि कोविड-19 से ठीक हो चुके व्यक्तियों को अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के समय जांच करने की जरूरत नहीं है। परिषद ने कहा है कि जेम पोर्टल पर अब कोरोना की जांच के लिए मोबाइल प्रयोगशालाएं उपलब्ध हैं और राज्यों की सरकारों से कहा है कि इनके उपयोग को प्रोत्साहित करें।

Share:

Next Post

म्यांमार के जनसंघर्ष को सैटेलाइट टीवी नहीं कर पाएगी प्रसारित, लगाया प्रतिबंध

Wed May 5 , 2021
नेपीता। म्यांमार (Myanmar) की जुंटा नियंत्रित मीडिया(Junta Controlled Media) ने बड़ा एलान करते हुए सैटेलाइट टेलीविजन रिसीवर्स (Satellite television receivers) पर प्रतिबंध(Ban) की घोषणा कर दी। इस संबंध में कहा गया कि बाहरी प्रसारणकर्ताओं से राष्ट्रीय सुरक्षा से खतरा(National security threat from external broadcasters) है। इसके साथ ही इस आदेश का उल्लंघन (violation of order) […]