
- 105 विद्यालयों में चल रही स्मार्ट क्लासें विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा भी दी जा रही
उज्जैन। जिले के 100 से अधिक हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा के लिए आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लासें स्थापित की गई है। इसके माध्यम से बच्चों को मूल शिक्षा के साथ साथ डिजिटल शिक्षा भी दी जा रही है। जिले के 116 हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों में आईसीटी लैब की सुविधा है। जबकि 105 स्कूलों में स्मार्ट क्लासें लग रही है।
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत उज्जैन जिले सरकारी हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में डिजिटल शिक्षण संसाधनों का विस्तार किया गया है। इसके माध्यम से विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान भी अर्जित कर रहे हैं। उज्जैन जिले में कुल 206 हायर सेकेंडरी और हाई स्कूल हैं। इनमें से 116 विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापित हो चुकी है। जिला शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी गिरीश तिवारी ने बताया कि आईसीटी लैब व स्मार्ट क्लासरूम के अलावा डिजिटल उपकरणों की मदद से न केवल शिक्षण की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है, बल्कि विद्यार्थियों का तकनीकी ज्ञान भी विकसित हो रहा है। स्मार्ट क्लास के माध्यम से गणित, विज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों को रोचक और प्रभावी ढंग से पढ़ाया जा रहा है। वहीं आईसीटी लैब द्वारा विद्यार्थियों को कंप्यूटर आधारित शिक्षा के साथ साथ डिजिटल साक्षरता को बढ़ाया जा रहा है।