बड़ी खबर

इंदौर आरक्षण से मुक्त कोई भी चुनाव लड़ सकेगा, तो भोपाल में OBC महिला महापौर

  • इंदौर के साथ जबलपुर, रीवा, सिंगरौली भी आरक्षण मुक्त
    महापौर के आरक्षण पद की प्रक्रिया पूर्ण

इंदौर। भोपाल में आज हुई महापौर के आरक्षण की प्रक्रिया में इंदौर के साथ ही जबलपुर, रीवा और सिंगरौली को आरक्षण से मुक्त कर दिया गया है यानी इंदौर में जहां महापौर का पद अब सामान्य ही रहेगा जिस पर कोई भी जाति के उम्मीदवार को चुनाव लड़ाया जा सकेगा। उसी तरह जबलपुर रीवा और सिंगरौली में भी कोई भी चुनाव लड़ सकेगा हालांकि भोपाल के महापौर पद पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है जिस पर पिछड़ावर्ग के उम्मीदवार ही चुनाव लड़ सकेगे। वहीं मुरैना का अनुसूचित जाति महिला, उज्जैन अनुसूचित जाति, सागर, बुरहानपुर, कटनी, देवास सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अलावा खंडवा का महापौर पद भी पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए और छिंदवाड़ा का महापौर पद अनुसूचित जनजाति पुरुष के लिए आरक्षित रखा गया है। सतना और रतलाम का महापौर पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है तो मुरैना का अनुसूचित जाति महिला के लिए रखा गया है।

Share:

Next Post

BMW 2 सीरीज की कार लॉन्च, इस धांसू कार की कीमत है 45 लाख से कम

Wed Dec 9 , 2020
नई दिल्ली। महंगी कारें बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रान कप ब्लैक शेडो एडीशन लॉन्च कर दी है। यह कार चेन्नई स्थित बीएमडब्ल्यू प्लांट में बनी है। एम स्पोर्ट्स डिजाइन वाली बीएमडब्ल्यू की इस धांसू कार को भारत में 42.3 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज […]