विदेश

बाइडेन यदि जीते तो अमेरिका की विदेश नीति में बड़े बदलाव होंगे


वाशिंगटन । अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति जो बाइडेन यदि नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल कर लेते हैं, तो अमेरिका की विदेश नीति में बड़े बदलाव किए जाने की संभावना है। बाइडेन सत्ता में आने पर देश के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कुछ अहम और सबसे साहसिक कदमों को पलट सकते हैं।

इस मामले में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बाइडेन और उनके सलाहकारों ने पश्चिम एशिया से लेकर एशिया तक, लातिन अमेरिका से अफ्रीका तक, खासकर यूरोप में और व्यापार, आतंकवाद, हथियार नियंत्रण एवं आव्रजन के मामलों के संबंध में विदेश नीति में बड़े बदलाव करने का संकल्प लिया है।

बाइडेन ने अपनी बात रखते हुए मीडिया के बीच कहा है कि मुझे पता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कैसे करना है। मैं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एवं खुफिया मामलों को समझता हूं। अपने देश के लिए जो भी बेहतर होगा मैं करूंगा। इसके लिए पॅलिसी स्‍तर में जहां जैसे संभव होगा यदि बदलाव की आवश्‍यकता महसूस हो रही है या बेहतर परिणामों क लिए बदलाव जरूरी है तो मैं उसे करने में जरा भी देर नहीं लगाऊंगा।

Share:

Next Post

India China Meeting: भारत-चीन के बीच लद्दाख पर 5वीं बार बात आज

Sun Aug 2 , 2020
नई दिल्ली। लद्दाख में क्या भारत और चीन के बीच आज तनाव कम हो सकता है? इसका जवाब आज होने वाली सैन्य स्तर की बैठक के बाद मिल सकता है। सैन्य सूत्रों ने बताया है कि चीन के साथ आज लद्दाख पर 5वें दौर की बातचीत होगी। पहले खबर थी कि इस मीटिंग को रद्द […]