img-fluid

कंगना का पासपोर्ट Renew नहीं हुआ तो बोली सच्ची कला को हमेशा कठिन परीक्षा देनी पड़ती है

June 27, 2021

न्यू दिल्ली | बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिल्मों के अलावा भी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों कंगना रनौत एक ओर जहां कॉपीराइट उल्लंघन मामले को लेकर चर्चा में हैं तो वहीं दूसरी ओर उनका पासपोर्ट रिन्यू का मुद्दा भी गरमाया है। इस बीच कंगना रनौत ने किशोर कुमार (Kishore Kumar) को याद किया है।


क्या है पूरा मामला
दरअसल कंगना रनौत का ऐसा कहना है कि उनका पासपोर्ट रिन्यू नहीं किया जा रहा है और ऐसे में उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में इसके लिए याचिका भी दाखिल की थी। लेकिन कोर्ट ने कंगना की सुनवाई को टाल दिया है। ऐसे में कंगना ने इसका जिक्र अपनी इंस्टा स्टोरी में किया और किशोर कुमार को याद किया।

कंगना की इंस्टा स्टोरी
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अनुज धर के एक ट्वीट के स्क्रीनशॉट के साथ लिखा, ‘मेरा पासपोर्ट कल भी नहीं दिया गया क्योंकि कोर्ट आदेश देने के लिए बहुत बिजी था, जी हां उन्होंने यही बात कही थी हालांकि जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो दिखता है कि सच्ची कला को हमेशा फासिज्म के खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ी है।’

क्या है अनुज धर का ट्वीट
वहीं जिस ट्वीट पर कंगना ने अपनी बात कही, उसमें लिखा है, ‘इमरजेंसी के दौरान किशोर कुमार के गाने ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन पर बैन कर दिए गए थे क्योंकि उन्होंने कांग्रेस के लिए गाने से मना कर दिया था। आज तक मुझे कांग्रेस पार्टी के सपोर्टर्स में भारत के सबसे फेमस सिंगर के लिए नाराजगी नजर आती है।’

कंगना के प्रोजेक्ट्स
बात कंगना रनौत के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की करें तो अभिनेत्री के खाते में थलाइवी के साथ ही तेजस और धाकड़ भी शुमार है। याद दिला दें कि कंगना की फिल्म थलाइवी की रिलीज डेट कोविड की वजह से टल गई है। तीनों ही फिल्म से कंगना के लुक सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं।

Share:

  • बिहार सरकार का आदेश- सरकारी स्कूलों में मौजूद रहें सभी शिक्षक और स्टाफ

    Sun Jun 27 , 2021
    पटना: बिहार सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को उपस्थित रहने को कहा है। जिला प्रशासन ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी किया है। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के कारण बच्चों को स्कूलों में नहीं बुलाया जा रहा है, शिक्षकों और अन्य स्टाफ सदस्यों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved