भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बिना Vaccination लगाए Staff मिला तो Seal होगी दुकान

  • कल से राजधानी होगी पूरी तरह अनलॉक

भोपाल। राजधानी में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की दर अब 1.7 प्रतिशत पर आ गई है। गुरुवार से पूरा बाजार अनलॉक (Unlock) हो जाएगा। अगर किसर दुकान (Shop) पर मालिक सहित स्टाफ बिना टीका (Vaccination) लगवाए मिले तो दुकान सील (Shop Seal) कर दी जाएगी। ऐसे में आज दुकानदार (Shopkeeper), शोरूम संचालक और कर्मचारी (Showroom Operators and Employees) वैक्सीन (Vaccination)  लगवाने पहुंच रहे हैं।
स्मार्ट सिटी कार्यालय (Smart City Office) में सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और कलेक्टर अविनाश लवानिया (Medical Education Minister Vishwas Sarang and Collector Avinash Lavania) की व्यापारी संगठनों के बीच हुई बैठक में इस पर सहमति बनी। मंत्री ने कहा, टीका लगवाओ-बाजार खुलवाओ शनिवार का लॉकडाउन (Lockdown) भी खत्म करने पर सहमति बनी। सिर्फ रविवार का कर्फ्यू (Curfew) रहेगा।

सफाई के लिए खुली दुकानें
कल से दुकानें खुलनी है। इसलिए आज कई जगह दुकानें खोलकर साफ सफाई की जा रही है। बैठक में तय हुआ कि बुधवार को भी बाजार खुलेगा, लेकिन कारोबार नहीं होगा। सिर्फ टीकाकरण पर फोकस रहेगा। अब सोमवार से शनिवार सुबह से रात 8 बजे तक सभी दुकानें खुल सकेंगी। हालांकि इसके साथ एक शर्त जोड़ी गई है। वो ये कि दुकानदार को खुद और अपने स्टाफ को हर हाल में 9 जून तक वैक्सीन लगवानी पड़ेगी। नौ जून को दुकानों के सिर्फ शटर खुलेंगे, लेकिन इस दिन कर्मचारियों को टीकाकरण, दुकान की साफ-सफाई व वैक्सीनेशन की अनुमति होगी, ताकि गुरुवार से पूरी सुरक्षा के साथ बाजार खोला जा सके। प्रशासन ने इसके लिए नारा दिया है- टीका लगाओ, दुकान खुलवाओ।

स्टडी कर तीसरी लहर रोकें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा करते हुए कहा, कोरोना की पहली दूसरी लहर की स्टडी की जाए। देखना होगा कि किस वजह से दूसरी लहर आई, ताकि इसके आधार पर तीसरी लहर को रोक सकें। अभी 15 जून तक कफ्र्यू जारी रहेगा। उन्होंने कहा, हाट-बाजार खोलने की प्रक्रिया को कोविड की स्थिति को देखते हुए शुरू किया जाए। जो पंचायतें ग्रीन जोन में हैं वहां हाट-बाजार खोले जा सकते हैं।

आज होगा निर्णय
वहीं रोज रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू रहेगा। रेस्टोरेंट टेक होम व्यवस्था से ही चलेंगे। वैक्सीन लगवाने के बाद भी व्यापारियों को गाइडलाइन का पालन करना होगा। उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर लवानिया ने बताया, मंगलवार को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को लेकर निर्णय होगा। इसमें बाजार का समय बढ़ाने पर भी निर्णय हो सकता है।

सप्ताह में 70 पॉजिटिव तो सील होगा बाजार
वर्तमान में किसी वार्ड में एक हफ्ते के अंदर 70 कोरोना मरीज आते हैं तो उसे सील किया जाता है। बाजार के साथ शर्त यह है कि जहां एक हफ्ते में 70 या ज्यादा मरीज मिलते हैं तो उसे एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया जाएगा।

Share:

Next Post

Vaccine की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं कई देश, Serum Institute में आई परेशानियों से सप्लाई प्रभावित

Wed Jun 9 , 2021
नई दिल्ली। बांग्लादेश (Bangladesh), नेपाल (Nepal) और रवांडा समेत दुनिया के कई देश वैक्सीन की कमी का सामना कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि इन देशों में किल्लत का कारण भारत स्थित सीरम इंस्टीट्यूट में एक के बाद एक परेशानियों का आना है। एक्सपर्ट्स ने चिंता जताई है कि गरीब देशों में धीमे […]