इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

यात्री बसों का किराया नहीं बढ़ाया तो बसें खड़ी कर देंगे


किराया बोर्ड की बैठक के दो माह बीतने के बाद भी नहीं हो पाया निर्णय
इन्दौर। यात्री बसों का संचालन अभी तक पटरी पर नहीं आ पाया है। बस एसोसिएशन ने अब एक बार फिर किराया बढ़ाने की मांग की है, ताकि कोरोना काल और उसके बाद बढ़ी महंगाई को पूरा किया जा सके। सितम्बर में किराया बोर्ड की बैठक थी, लेकिन 70 दिन बाद अभी तक किराया बढ़ाने का निर्णय नहीं हो सका है।

इन्दौर से अभी पूरी तरह से बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है, लेकिन इंटरस्टेट बसों का संचालन शुरू हो गया है जो अपने हिसाब से किराया वसूल रहे हैं, लेकिन जो बसें नियमित चलती हैं, उनका किराया अभी तक बढ़ाया नहीं जा सका है। उपनगरीय बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के गोविंद शर्मा ने बताया कि 18 सितम्बर को किराया बोर्ड की बैठक रखी गई थी, जिसमें किराया बढ़ाने को लेकर परिवहन अधिकारियों और बस ऑपरेटरों के बीच सहमति हो गई थी। इसके बाद परिवहन आयुक्त एवं मंत्रालय के मुख्य सचिव को नोटशीट बनाकर आदेश जारी करना थे, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं हो पाया है और न ही किराया बढ़ाने की नोटशीट लिखी गई। अब बस ऑपरेटरों ने 30 नवम्बर तक बसों का किराया बढ़ाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर बसों का संचालन बंद करने की चेतावनी भी दी है।

Share:

Next Post

95 करोड़ का मुआवजा किसानों को बंटेगा, चेक बनना शुरू

Thu Nov 26 , 2020
लैंड पुलिंग पॉलिसी से पीथमपुर की 800 एकड़ निजी जमीनों का अधिग्रहण… 20 प्रतिशत देंगे नकद मुआवजा इंदौर। पीथमपुर में मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम द्वारा सेक्टर 4 और 5 को विकसित किया जा रहा है, जिसमें कुल 1400 एकड़ जमीन शामिल है। मगर उसमें से 600 एकड़ जमीन तो सरकारी है वहीं 800 एकड़ निजी […]