उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

सुप्रीम कोर्ट से मिला झटका तो हाईकोर्ट की तैयारी, मस्जिद की कमेटी पक्ष पूजा के आदेश को देगी चुनौती

प्रयागराजः ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने में पूजा-अर्चना शुरू होने के बाद ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रही है. संभावना है कि आज ही यह याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की जाएगी और इसके लिए अर्जी तैयार की जा रही है. दरअसल, आज सुबह तीन बजे मुस्लिम कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट में पूजा के आदेश के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसपर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया और हाईकोर्ट जाने को कहा. इसके बाद मस्जिद कमेटी हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी कर रही है.

बीते बुधवार को वाराणसी कोर्ट ने पूजा के अधिकार मामले की सुनवाई करते हुए व्यास जी खाने में हिंदू धर्म को पूजा करने का अधिकार दिया था. बता दें कि ज्ञानवापी परिसर से जुड़ी कई अलग-अलग मामलों पर सुनवाई चल रही है, जिसमें से यह सबसे प्रमुख था. मस्जिद कमेटी की याचिका में वाराणसी के जिला जज के कल के आदेश को चुनौती दी जाएगी. अर्जी को चीफ जस्टिस के सामने मेंशन कर अर्जेंट बेसिस पर इस पर फौरन सुनवाई किए जाने का अनुरोध भी किया जाएगा.


याचिका दाखिल होने पर कोर्ट ने अर्जेंसी के अनुरोध को मंजूर किया तो आज ही मामले पर सुनवाई भी हो सकती है. थोड़ी देर में हिंदू पक्ष की तरफ से इलाहाबाद हाईकोर्ट में कैविएट भी दाखिल की जाएगी. कैविएट दाखिल कर अदालत से इस बात का अनुरोध दाखिल किया जाएगा कि अगर मुस्लिम पक्ष की तरफ से कोई याचिका दाखिल की जाती है तो उन्हें भी सुनवाई का मौका दिया जाए, उनका पक्ष सुने बिना एक तरफा आदेश न पारित किया जाए.

सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन की तरफ से कैविएट दाखिल की जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने आज सुबह ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी की अर्जी ना मंजूर कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद कमेटी के वकीलों को इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने को कहा था. सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद ज्ञानवापी कमेटी इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज ही अर्जी दाखिल करने की तैयारी में है. अर्जी में वाराणसी जिला जज के कल के आदेश को रद्द किए जाने और अंतिम फैसला आने तक रोक लगाए जाने का अनुरोध किया जाएगा. जिला जज के आदेश के बाद व्यास जी तहखाने में आज भोर से ही पूजा अर्चना शुरू हो गई है.

Share:

Next Post

झारखंड में होने वाला है बड़ा खेला! 4 विधायकों के फोन Not Reachable, बड़े उलटफेर की आशंका

Thu Feb 1 , 2024
रांचीः बिहार के बाद अब झारखंड में भी राजनीतिक खेल होने के आसार शुरू हो गए हैं. हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद सत्तारुढ़ दल को विधायकों के हार्स ट्रेडिंग का डर सताने लगा है. इस बीच राजभवन से अभी तक चंपई सोरेन को सरकार बनाने के लिए राजभवन से निमंत्रण नहीं मिला है. जबकि […]