जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

सपने में दिखाई दें ये 5 जानवर तो हो जाएं सतर्क, जिंदगी में आता है बड़ा बदलाव!

नई दिल्ली: हम में से अधिकांश लोग रात में सोते समय सपने देखते हैं. इन सपनों का हमारे अवचेतन मन, दिन भर की घटनाओं से तो संबंध होता ही है. साथ ही यह भविष्‍य में हमारे साथ होने वाली घटनाओं के बारे में भी बताते हैं. सपनों से मिलने वाले इन शुभ-अशुभ संकेतों पर पूरा का पूरा स्‍वप्‍न शास्‍त्र लिखा गया है. स्‍वप्‍न शास्‍त्र में कुछ खास जानवरों के बारे में बताया गया है, जिनका सपने में दिखना जिंदगी में बड़ा बदलाव लाता है.

सपने में कुत्ता दिखना: सपने में कुत्ता को देखना और उसके भौंकने की आवाज सुनना बहुत शुभ माना गया है. यदि कुत्ता सपने में आपको काटे तो इसका मतलब है कि आपको बड़ी परेशानी से निजात मिलने वाली है. वहीं कुत्ता आपके पीछे दौड़ते हुए दिखे तो ये जिंदगी में कुछ बेहतर होने का संकेत है.


सपने में भालू का दिखना: सपने में यदि सोता हुआ भालू दिखे तो यह आपके जीवन में संघर्ष के बढ़ने का संकेत है.

सपने में काली बिल्‍ली का दिखना: सपने में काली बिल्‍ली का दिखना अच्‍छा नहीं होता है. ऐसा सपना आए तो सतर्क हो जाएं.

सपने में हाथी का दिखना: सपने में हाथी का दिखना अच्‍छा माना जाता है. यह धन लाभ होने का इशारा है. यदि सफेद हाथी दिखे तो समझिए कि आपके वारे-न्‍यारे होने वाले हैं. वहीं हाथी पर खुद को सवारी करते हुए देखना राजसी वैभव मिलने का इशारा है.

सपने में मेंढक का दिखना: सपने में यदि खुद को मेढक को हाथों में पकड़े देखें तो यह बहुत शुभ होता है. वहीं मेढक की आवाज सुनाई देना भी जीवन में बेहतरी का इशारा है.

Share:

Next Post

IPL 2022 Mega Auction के बाद ये धाकड़ खिलाड़ी बनेगा RCB का कप्तान! निदेशक ने खुद किया ऐलान

Sun Feb 13 , 2022
बेंगलुरू: दुनिया के स्टार बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के बाद आरसीबी टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. तभी से आरसीबी को नए कप्तान की तलाश है. अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने शनिवार को कहा कि 2022 में होने वाली आईपीएल की मेगा नीलामी समाप्त […]